
गरियाबंद. जिले में साहू समाज की एक नई और अनुकरणीय पहल सामने आई है। साहू समाज अब विधवा व तलाकशुदा महिलाओं का पुनर्विवाह भी कराएगा। इसको लेकर समाज ने हरसंभव प्रयास और मदद करने का निर्णय लिया है। पुनर्विवाह की इच्छा रखने वाली कोई भी महिला साहू समाज में अपनी बात रख सकती हैं। इन महिलाओं को साहू समाज की तरफ से हरसंभव मदद दी जाएगी। जिससे इन महिलाओं को अपना जीवन संवारने का एक मौका भी मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि कई विधवा और तलाकशुदा महिला अपना घर पुन: बसाना चाहती हैं, लेकिन समाज के डर से नहीं बसा रही हैं। ऐसी महिलाएं समाज में आकर अपनी इच्छा रख सकती हैं। हालाकि, यह पहल उन महिलाओं के लिए है, जो समाज के रीति रिवाज से शादी करना चाहती है। हाल में ही समाज ने नई पहल करते हुए तलाकशुदा युवती का पुन: घर बसा कर उसे जीवन को नई दिशा दी है। खास बात है की युवती का हाथ थामने वाला युवक कुंवारा है। उसकी पहले शादी नहीं हुई थी। अमूमन देखने को मिलता है कि तलाकशुदा व्यक्ति या ऐसे व्यक्ति जिसकी पत्नी का देहांत हो गया हो, वह तलाकशुदा या विधवा को अपनाता है। परंतु समाज के युवक ने तलाकशुदा युवती का हाथ थाम उसके साथ घर बसा कर अनुकरणीय पहल की है। इससे दोनों परिवार के लोगों में खुशी व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तहसील साहू संघ गरियाबंद अंतर्गत ग्राम बरबाहरा निवासी तुलाराम साहू की सुपुत्री पुष्पा साहू का साहू समाज मधुबन धाम परिक्षेत्र खिसोरा अंतर्गत ग्राम कमरद निवासी बुधराम साहू के सुपुत्र छत्रपाल साहू के साथ विवाह संपन्न हुआ। पुष्पा साहू की पहले भी शादी हो चुकी थी, परंतु दाम्पत्य जीवन सुखमय नहीं होने के कारण तलाक हो गया था। वहीं छत्रपाल साहू अविवाहित था। एमएसी तक पढ़े छत्रपाल ने तलाकशुदा युवती से समाज के दोनों परिक्षेत्र पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत विवाह सम्पन्न कर पुन: घर बसाया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने नवविवाहित दंपत्ति को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला साहू संघ के महासचिव नेहरू सहित समाज के अन्य लोगों ने बताया कि यह साहू समाज की नई और अनुकरणीय पहल है। इससे समाज के कई घर फिर से आबाद होंगे। साथ ही तलाकशुदा के जीवन को नई आशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि साहू समाज विधवा, विधुर और तलाकशुदा युवक-युवतियों के पुनर्विवाह के लिए प्रयास करेगा। इस अवसर पर परिक्षेत्र संरक्षक कोमल साहू, अध्यक्ष रोहित कुमार साहू, तहसील साहू संघ गरियाबंद अध्यक्ष बंशीलाल साहू, उपाध्यक्ष से संतु साहू, पुष्पा साहू, सचिव रामाधार साहू, संगठन मंत्री ढेलउ राम साहू, ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम लाल साहू, सलाहकार धनीराम साहू सहित सैकड़ों की संख्या में साहू समाज पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Published on:
25 Apr 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
