Diwali 2022: रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन उपलब्ध टिकट अभियान के तहत ई-टिकट दलालों जो आईआरसीटीसी की साइट में रजिस्ट्रेशन कराए बिना अलग-अलग निजी आईडी बनाकर अवैध टिकट बेचने का कारोबार करते हैं, उनके खिलाफ छापामार कार्रवाई तेज हुई है।
Diwali 2022: दीपावली त्योहार के लिए लोग सपरिवार सफर पर निकलने की तैयारी में हैं। पर्व के 15 दिन पहले से रेलवे में कंफर्म टिकट (confirmed railway tickets) को लेकर मारामारी की स्थिति बन गई है, क्योंकि रायपुर स्टेशन से होकर आने-जाने वाली हर ट्रेन पैक चल रही हैं। वेटिंग 80 से 100 के करीब बनी हुई है। इसे देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन उपलब्ध टिकट अभियान (Opration Uplabdh Ticket Abhiyan) के तहत ई-टिकट दलालों जो आईआरसीटीसी की साइट में रजिस्ट्रेशन कराए बिना अलग-अलग निजी आईडी बनाकर अवैध टिकट बेचने का कारोबार करते हैं, उनके खिलाफ छापामार कार्रवाई तेज हुई है।
आरपीएफ के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के आईजी एएन सिन्हा ने तीनों रेल मंडल रायपुर, बिलासपुर और नागपुर में ई-टिकट दलालों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। त्योहारी सीजन में शुरू इस अभियान में की गई कार्रवाई 96 ई-टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से 2 हजार ई-टिकट 53 लाख से अधिक के बने हुए थे, उसे जब्त करते हुए रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
दलालों के पास से जब्त टिकट रद्द
सुरक्षा अफसरों के अनुसार अवैध रूप से ई-टिकट (IRCTC Confirm Ticket) बनाकर बेचने वालों से जब्त टिकट, जिसमें कई दिनों आगे की यात्रा के लिए मिलें हैं, उन सभी टिकटों को रद्द कर दिया गया है, ताकि सही तरीके से टिकट लेने वाले यात्रियों को बर्थ मिल सके। सुरक्षा टीम ने यात्रियों को अनाधिकृत व्यक्तियों से टिकट न खरीदने के लिए भी स्टेशनों में प्रचार-प्रसार किया।