
DKS Scam-tainted Dr Puneet Gupta records statement before police
रायपुर. डीकेएस अस्पताल के पूर्व अधीक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता सोमवार सुबह रायपुर के गोलबाजार थाने में बयान दर्ज कराने पहुंचे। पुलिस ने पुनीत गुप्ता से सुबह करीब 11.30 बजे से लेकर दोपहर करीब 2.30 बजे तक पूछताछ की। पुनीत गुप्ता से पूछताछ की वीडियोग्राफी भी की गई।
पुलिस ने करीब 3 घंटे की पूछताछ में पुनीत गुप्ता से करीब 50 सवाल पूछे। हालांकि पुनीत गुप्ता ने किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुनीत ने यह भी कहा कि आरटीआई से दस्तावेज निकलवाया जा रहा है, उससे पूरी जानकारी आएगी, फिर जवाब दूंगा। इसके पहले डीकेएस घोटाला मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस पुनीत गुप्ता को दो बार नोटिस कर चुकी है। हालांकि पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली हुई है।
बतादें कि पुनीत गुप्ता पर डीकेएस अस्पताल में मशीनों की खरीदी मामले में 50 करोड़ के घोटाले का आरोप है। पुलिस ने पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ 50 करोड़ रुपए गबन करने का मामला दर्ज किया है। दरअसल, डीकेएस के सुपरस्पेश्यलिटी अस्पताल बनाने से लेकर उपचार शुरू होने तक डॉ. गुप्ता अधीक्षक थे। इस दौरान अस्पताल का रिनोवेशन, विभिन्न पदों पर नियुक्ति, उपचार उपकरणों की खरीदी सहित ठेका देने में जांच समिति ने नियमों की अवहेलना और शासकीय राशि के दुरुपयोग का होना पाया है।
Published on:
06 May 2019 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
