
प्राइवेट कम्पनी में जॉब के लिए फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
कोरदा (लवन)। मोबाइल पिक्सार्ट एप से फर्जी तरीके से लोगों का चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाले दो व्यक्ति को लवन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे प्राइवेट कम्पनी में जॉब के लिए लगने वाला चरित्र प्रमाण पत्र को मोबाइल पिक्सार्ट से पुलिस का फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र बनाकर देते थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब चरित्र बनवाने वाले व्यक्ति को चरित्र प्रमाण पत्र दो ही दिन में मिल गया। जिसके बाद उसने छानबीन की तो पता चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने में समय लगता है। इस पर उसने मामले की जानकारी तत्काल ही लवन चौकी में दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर दो व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गदहीडीह निवासी यशवंत वर्मा पिता केशराम वर्मा (24) ने लवन चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनको प्राइवेट गार्ड नौकरी के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। तब अभिजित खुंटे के द्वारा चरित्र सत्यापन संबंधी कार्य किएजाने की जानकारी होने पर उनसे सम्पर्क किया। अभिजित खुंटे ने एक चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 500 रुपए लगने की बात कही। इस प्रार्थी ने अपने साथ दो अन्य लोगों का भी चरित्र बनवाने के लिए आरोपी को दिया। अभिजित ने तीनों व्यक्तियों का पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार का फर्जी चरित्र प्रमाण बनवाकर प्रार्थी के वाट्सअप नम्बर पर भेजा। इस पर प्रार्थी को शक हुआ। प्रार्थी की रिपोर्ट पर लवन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 की अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया था। आरोपी अभिजित ने बताया कि तीनों व्यक्ति का फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र अपने दोस्त चन्द्रप्रकाश कुर्रे उफ्र्र प्रकाश कुुर्रे निवासी रसौटा जिला जांजगीर चाम्पा से मोबाइल के माध्यम से बनवाना था। आिरोपी व सह आरोपी के खिलाफ 465, 468, 34 भादवि जोड़ी गई। आरोपियों से मोबाइल जब्त किया गया है। दो आरोपियों को गिरफतार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।
चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के ये हैं नियम
कोई भी व्यक्ति एसपी ऑफिस में पहले आवेदन करेगा। जिसके बाद संबंधित चौकी, थाना को लेटर दिया जाता है। क्राइम रिकार्ड बुक के हिसाब से चौकी, थाना के द्वारा मिलान करने के बाद एसपी कार्यालय को थाना के द्वारा लिखित में जानकारी दी जाती है। जिसके बाद आवेदन करने वाले व्यक्ति को एसपी कार्यालय के द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसमें कोई भी शुल्क नहीं लगता है। चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन सीजी पुलिस गौरमेंट डॉट इन पर कर सकते हैंं।
Published on:
07 Sept 2022 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
