21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष बने डॉ. चरणदास महंत, CM भूपेश व पूर्व CM रमन ने दी बधाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत को छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Legislative Speaker Charan Das Mahant's COVID report negative

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की रिपोर्ट नेगेटिव, 2 जनवरी तक होम आइसोलेशन में रहेंगे

रायपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत को छत्तीसगढ़ विधानसभा का अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया है। आज सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद चरणदास महंत को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चयन कर लिया गया है। महंत के पास संगठन के साथ-साथ सत्ता का काफी अनुभव रहा है।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में उनका जन्म हुआ। पीएचडी की डिग्री हासिल किए चरणदास महंत इस बार जांजगीर के सक्ती विधानसभा से निर्वाचित हुए हैं। 1993-98 में संयुक्त मध्यप्रदेश में मंत्री रहे। 2009 लोकसभा में वो कोरबा लोकसभा से चयनित हुए थे। 1980 में पहली बार विधायक बने, फिर 1985 में भी दोबारा विधानसभा का चुनाव जीता।

लंबा संसदीय अनुभव रखने वाले चरणदास महंत की गिनती प्रदेश के कद्दावर नेता में रही है। विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई दी है। वहीं विपक्ष की तरफ से धर्मजीत सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बेहद सभ्य, शिष्ट बताते हुए विशेष संरक्षण की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी चरणदास महंत को शुभकामनाएं दी।