19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसरों ने सील की पेयजल कंपनी लगाया लाखों का जुर्माना, देखें फोटो

छापेमार कार्रवाई में मेसर्स ऑर्किड इंडस्ट्रीज ने पैकेजबन्द पेयजल का उत्पाद करते हुए रंगे हांथों पकड़ा गया

3 min read
Google source verification
pani pauch

रायपुर. भारतीय मानक ब्यूरो के अफसरों ने बिलासपुर के एक कंपनी में छापामार कर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सूचना पाकर सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र मेमर्स आर्किड इंडस्ट्रीज के यहां दबिश दिया। यहां अवैध रूप से आईएसआई होलमार्क का दुरुपयोग बोतल बंद पानी व पानी पॉउच के लिए हो रहा था। बीआईएस वैध लाइसेंस के निर्माता मेसर्स आशीष बिवरेज के नाम से खत्री ऑर्किड ब्रांड का उपयोग अवैध तरीके से किया जा रहा था। जिसकी सूचना रायपुर के अफसरों को गुप्त तरीके से मिली थी।

pani pauch

रायपुर. भारतीय मानक ब्यूरो के अफसरों ने बिलासपुर के एक कंपनी में छापामार कर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सूचना पाकर सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र मेमर्स आर्किड इंडस्ट्रीज के यहां दबिश दिया। यहां अवैध रूप से आईएसआई होलमार्क का दुरुपयोग बोतल बंद पानी व पानी पॉउच के लिए हो रहा था। बीआईएस वैध लाइसेंस के निर्माता मेसर्स आशीष बिवरेज के नाम से खत्री ऑर्किड ब्रांड का उपयोग अवैध तरीके से किया जा रहा था। जिसकी सूचना रायपुर के अफसरों को गुप्त तरीके से मिली थी।

pani pauch

रायपुर. भारतीय मानक ब्यूरो के अफसरों ने बिलासपुर के एक कंपनी में छापामार कर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सूचना पाकर सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र मेमर्स आर्किड इंडस्ट्रीज के यहां दबिश दिया। यहां अवैध रूप से आईएसआई होलमार्क का दुरुपयोग बोतल बंद पानी व पानी पॉउच के लिए हो रहा था। बीआईएस वैध लाइसेंस के निर्माता मेसर्स आशीष बिवरेज के नाम से खत्री ऑर्किड ब्रांड का उपयोग अवैध तरीके से किया जा रहा था। जिसकी सूचना रायपुर के अफसरों को गुप्त तरीके से मिली थी।

pani pauch

रायपुर. भारतीय मानक ब्यूरो के अफसरों ने बिलासपुर के एक कंपनी में छापामार कर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सूचना पाकर सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र मेमर्स आर्किड इंडस्ट्रीज के यहां दबिश दिया। यहां अवैध रूप से आईएसआई होलमार्क का दुरुपयोग बोतल बंद पानी व पानी पॉउच के लिए हो रहा था। बीआईएस वैध लाइसेंस के निर्माता मेसर्स आशीष बिवरेज के नाम से खत्री ऑर्किड ब्रांड का उपयोग अवैध तरीके से किया जा रहा था। जिसकी सूचना रायपुर के अफसरों को गुप्त तरीके से मिली थी।

pani pauch

रायपुर. भारतीय मानक ब्यूरो के अफसरों ने बिलासपुर के एक कंपनी में छापामार कर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सूचना पाकर सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र मेमर्स आर्किड इंडस्ट्रीज के यहां दबिश दिया। यहां अवैध रूप से आईएसआई होलमार्क का दुरुपयोग बोतल बंद पानी व पानी पॉउच के लिए हो रहा था। बीआईएस वैध लाइसेंस के निर्माता मेसर्स आशीष बिवरेज के नाम से खत्री ऑर्किड ब्रांड का उपयोग अवैध तरीके से किया जा रहा था। जिसकी सूचना रायपुर के अफसरों को गुप्त तरीके से मिली थी।