
Durga Puja 2023 : शक्ति की भक्ति का उल्लास, कहीं जगराता कहीं जसगीत की धूम
रायपुर । CG News: शक्ति की भक्ति का उल्लास शहर में चहुंओर है। प्रमुख देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए तांता लगना शुरू हुआ तो नवरात्रि पर्व की द्वितीया तिथि से जगराता और जसगीत की धूम भी शुरू हुई। नवमीं तिथितक भक्तिमय माहौल रहेगा। दशहरा के दिन रावण दहन के जलसा से दशहरा मैदान भरा नजर आएगा।
पंजाब केसरी भवन में छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा द्वारा माताकी चौकी का आयोजन किया गया। शाम 6 बजेसे रास माधुरी ग्रुप की महिला मंडली ने 10 बजे तक लगातार माता की भेंट गाकर समा बांधा। इस दौरान यूथ महिलामंडल ने गरबा खेलकर आंनद उठाया। इस अवसर पर 9 कन्याओं को पूजन कर उन्हें लाल चुनरी पहना कर उपहार सामग्री भेंटमें दी। प्रसाद भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभाके अध्यक्ष सुनील डोगर ने समाज से एकत्रित लोगों का स्वागतकिया। कार्यक्रम में महासचिव सतिंदर कोहली, कोषाध्यक्षविकास मोदी, विकास विग, अनिताकिंगर, मीनू चंगा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: पहला चरण: 20 सीटों के लिए अब तक सात नामांकन
देवी महिमा की संगीतमय प्रस्तुति नवरात्रि पर्व के दूसरे दिन बेटी बचाओमंच विप्र नगर की ओर से साहू सदन में देवी महिमा का संगीतमय आयोजन किया। मंच के पदाधिकारियों ने संगीतमय धुन में ढोलक, मंजीरा, खंजरी व टीकासहित देवी महिमा भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मंच केप्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा, शशि यादव, नमिता डडसेना, रश्मि कश्यप, मुन्नी साहू, गायत्री शर्मा, रमेश डडसेना, अश्वनी कश्यप, डीके साहू, श्रद्धा उपाध्याय, रिंकी हरिन खेड़े, सवितासाहू, मीना साहू सहित पदाधिकारी शामिल थे।
गोंदवारा शीतला माता मंदिर में 87 मनोकामना ज्योत संत कबीर दास वार्ड 3 गोंदवारा में आदिशक्ति मां शीतला मंदिर में माता रानी के नौ रूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। मनोवांछित वरदान के लिए जंवारे और कलश भी मंदिरों में स्थापित किए हैं। 87 मनोकामना ज्योति जल रही है। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी रमेश ध्रुव ने बताया कि प्रतिदिन सुबह-शामआरती तथा सेवा समिति द्वारा माता का सेवा गीत गाकर भक्तिकी जा रही है। मंदिर गोंदवारा ग्राम की ग्रामदेवी के नाम से प्रसिद्ध है।
Updated on:
17 Oct 2023 01:19 pm
Published on:
17 Oct 2023 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
