
ED Raid In Chhattisgarh : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी के दौरान कोरबा, बैकुंठपुर, अंबिकापुर, जशपुर और बालोद में अधिकारियों, कारोबारियों एवं पूर्व मंत्री के करीबी के 8 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान तलाशी में 30 लाख कैश, करोड़ों के प्रॉपर्टी और लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही बरामद दस्तावेजों और कैश का हिसाब मांगा गया है।
बताया जाता है कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर प्रभारी सीईओ राधेश्याम मिर्झा, जशपुर जिले के मनोरा जनपद पंचायत के सीईओ विरेन्द्र सिंह राठौर और भोपाल के गिरीश तलरेजा को हिरासत में लिया गया है। इस समय तीनों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। उन्हें कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी को देखते हुए ईडी की टीम शनिवार को दिनभर कोर्ट परिसर में तैनात रही।
बताया जाता है कि पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार गिरफ्तार किए जाने के संकेत मिले है। बता दें कि ईडी ने महादेव ऐप और डीएमएफ घोटाले की जांच करने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुरुग्राम, इंदौर के साथ ही कोरबा, बैकुंठपुर, अंबिकापुर, जशपुर और बालोद में छापा मारा था।
देर रात लौटी टीम
छत्तीसगढ़ में सभी 8 ठिकानों में जांच करने के बाद ईडी की टीम शनिवार की देर रात लौटी। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही सभी को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है।
Updated on:
03 Mar 2024 11:26 am
Published on:
03 Mar 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
