31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED को मिले करोड़ों के प्रॉपर्टी के दस्तावेज और 30 लाख कैश, पूर्व मंत्री के करीबी के 8 ठिकानों पर हुई थी छापेमार कार्रवाई

ED Raid In CG : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी के दौरान कोरबा, बैकुंठपुर, अंबिकापुर, जशपुर और बालोद में अधिकारियों, कारोबारियों एवं पूर्व मंत्री के करीबी के 8 ठिकानों पर छापा मारा था।

less than 1 minute read
Google source verification
ed_chapa_.jpg

ED Raid In Chhattisgarh : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी के दौरान कोरबा, बैकुंठपुर, अंबिकापुर, जशपुर और बालोद में अधिकारियों, कारोबारियों एवं पूर्व मंत्री के करीबी के 8 ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान तलाशी में 30 लाख कैश, करोड़ों के प्रॉपर्टी और लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं। इसे जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही बरामद दस्तावेजों और कैश का हिसाब मांगा गया है।

यह भी पढ़ें : 7 मार्च को मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, राशि जारी करने प्रधानमंत्री मोदी आ सकते हैं बालोद

बताया जाता है कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर प्रभारी सीईओ राधेश्याम मिर्झा, जशपुर जिले के मनोरा जनपद पंचायत के सीईओ विरेन्द्र सिंह राठौर और भोपाल के गिरीश तलरेजा को हिरासत में लिया गया है। इस समय तीनों से पूछताछ कर बयान लिया जा रहा है। उन्हें कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी को देखते हुए ईडी की टीम शनिवार को दिनभर कोर्ट परिसर में तैनात रही।

बताया जाता है कि पूछताछ के बाद मिले इनपुट के आधार गिरफ्तार किए जाने के संकेत मिले है। बता दें कि ईडी ने महादेव ऐप और डीएमएफ घोटाले की जांच करने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुरुग्राम, इंदौर के साथ ही कोरबा, बैकुंठपुर, अंबिकापुर, जशपुर और बालोद में छापा मारा था।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे भूपेश बघेल,TS सिंह देव ने भी नाकारा... आखिर किसे चुनेगी कांग्रेस, इस दिन होगी उम्मीदवारों की घोषणा

देर रात लौटी टीम

छत्तीसगढ़ में सभी 8 ठिकानों में जांच करने के बाद ईडी की टीम शनिवार की देर रात लौटी। बताया जाता है कि तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया गया है। साथ ही सभी को पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है।