
Mahtari Vandan Yojana : महतारी वंदन योजना की पात्र 70 लाख महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से 7 मार्च को योजना की पहली किस्त जारी कर सकते हैं। इसके लिए बालोद में बड़े आयोजन की तैयारी है। (PM modi in cg) अभी पीएम मोदी का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि यदि पीएम छत्तीसगढ़ नहीं आ पाएंगे तो ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगे। (PM modi in chhattisgarh) महिला एवं बाल विकास विभाग इसकी तैयारियों में जुटा है। बता दें महतारी वंदन योजना के लिए प्रदेशभर से अंतिम तिथि तक 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन आए थे। जिसमें से 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं के आवेदन सही पाए गए। जबकि 11 हजार 771 आवेदन रिजेक्ट हुए।
खाते आधार से लिंक कराने अवकाश में भी खुले रहेंगे बैंक
Mahtari Vandan Scheme : महतारी वंदन योजना के आधार सीडिंग की प्रक्रिया के लिए रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में भी बैंक खुले रहेंगे। इससे महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों के खातों की आधार सीडिंग प्रक्रिया में तेजी आएगी। इस संबंध में आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी ने लाभार्थियों के आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए है।
महतारी वंदन योजना के आंकड़े फर्जी: बैज
Mahtari Vandan Yojana : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने महतारी वंदन योजना के आंकड़ों को झूठा बताया है। उनका आरोप है कि सरकार ने माता-बहनों के साथ धोखा किया है। चुनाव के समय में हर विवाहित महिलाओं को 12000 देंगे कहा था। इसमें एपीएल व बीपीएल कुछ नहीं था। सत्ता में आने के बाद क्राइटेरिया बांट दिया और छत्तीसगढ़ की माता-बहनों को जितना लाभ मिलना चाहिए था वह नहीं मिला है।
Published on:
03 Mar 2024 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
