30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PMO के निर्देश पर एबिस ग्रुप के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में ED की जांच शुरू

बैंकों से लोन लेने और मनी लांड्रिंग के मामले में राजनांदगांव स्थित एबिस ग्रुप कंपनीज के खिलाफ इडी छत्तीसगढ़ ने जांच शुरू कर दी है

less than 1 minute read
Google source verification
ABIS group

PMO के निर्देश पर एबिस ग्रुप के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले में ED की जांच शुरू

रायपुर. किसानों के नाम पर बैंकों से लोन लेने और मनी लांड्रिंग के मामले में राजनांदगांव स्थित एबिस ग्रुप कंपनीज के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (इडी) छत्तीसगढ़ ने जांच शुरू कर दी है। इडी को कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से दिशा-निर्देश मिले हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ किसानों ने एबिस ग्रुप के फर्जीवाड़े के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय को अवगत कराया था, जिसमें दस्तावेज भी प्रस्तुत किए गए थे।

इडी को दिशा-निर्देश मिलने के बाद सबसे पहले राजनांदगांव पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई के लिए कहा गया है। इडी सूत्रों का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कंपनी ने छोटे किसानों के नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक में करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया है। फिलहाल करीब 28 करोड़ की राशि का मामला सामने आया है।

पिछली सरकार में नहीं हुई थी कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक एबिस ग्रुप के खिलाफ पिछली सरकार ने जानकारी के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। राजनीातिक प्रभाव की वजह से राजनांदगांव जिले में स्थित इस कंपनी पर राज्य सरकार की किसी भी एजेंसी ने तब हाथ नहीं डाला था। मजबूर होकर किसान पीएमओ जाने को मजबूर हुए।

बीते दिनों पर्यावरण मंडल ने बिजली काटी
सरकार बदलते ही पर्यावरण नियमों की अनदेखी के चलते बीते दिनों राज्य सरकार ने कंपनी के पांच फैक्ट्रियों की बिजली काटी थी। कंपनी का काम मुख्यत: डेयरी और खाद्य तेल का है, वहीं इसका टर्नओवर अरबों में हैं।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग