29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयस्तंभ चौक के दोनों तरफ रोड की बिजली लाइन होगी अंडरग्राउंड

CG Raipur News : स्मार्ट सिटी कंपनी अब स्मार्ट रोड बनाने पर काम करने जा रही है।

2 min read
Google source verification
जयस्तंभ चौक के दोनों तरफ रोड की बिजली लाइन होगी अंडरग्राउंड

जयस्तंभ चौक के दोनों तरफ रोड की बिजली लाइन होगी अंडरग्राउंड

CG Raipur News : स्मार्ट सिटी कंपनी अब स्मार्ट रोड बनाने पर काम करने जा रही है। जयस्तंभ चौक से कोतवाली और जयस्तंभ से फाफाडीह चौक तक अंडरग्राउंड बिजली के केबल डलेंगे। ये काम स्मार्ट सिटी योजना के तहत बहुत पहले हो जाने थे, परंतु लचर कार्यप्रणाली के चलते अब जल्द काम शुरू होने के दावे किए जा रहे हैं। (cg news) स्मार्ट रोड के तहत हाईटेंशन और लो-टेंशन दोनों लाइनों के केबल अंडरग्राउंड बिछाने की प्रकिया की जा रही है।

यह भी पढ़े : साप्ताहिक बाजारों से करते थे बाइक चोरी, पुलिस ने दर्जनों गाड़ियां की जब्त, देखें वीडियो

महापौर एजाज ढेबर ने बुधवार को जयस्तम्भ चौक से फाफाडीह चौक तक अंडरग्राउंड बिजली लाइन करने के लिए भूमिपूजन किया। (raipur news) इस रोड की लाइन पर 8 करोड़ 3 लाख रुपए और जयस्तंभ चौक से कोतवाली तक बिजली लाइन भूमिगत करने पर स्मार्ट सिटी कंपनी 5 करोड़ खर्च होने का प्लान की है। (chhattisgarh news) दावा किया जा रहा है कि ये काम होने पर जयस्तंभ चौक के दोनों तरफ की रोड स्मार्ट दिखेगी। बिजली के तार इधर-उधर लटकते हुए नहीं दिखेंगे। महापौर ढेबर ने जल्दी काम शुरू करने कहा। इस दौरान स्मार्ट कंपनी के कार्यपालन अभियंता पंकज कुमार, सहायक अभियंता राजेश राठौर, उपअभियंता शुभम तिवारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : स्वच्छता स्वच्छता दीदियों का तीन दिवसीय प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर कर रही आंदोलन

दो-तीन साल पहले हो जाना था ये काम

रायपुर स्मार्ट सिटी योजना के तहत करोड़ों रुपए का फंड केंद्र सरकार से मिला। इसके तहत शहर की प्रमुख 8 सड़कों को स्मार्ट बनाने के लिए योजना में शामिल की गई। उनमें से केवल एक कोतवाली से नगर निगम मुख्यालय तक 1किमी सड़क बन पाई, जिसमें स्मार्ट पोल लगे हैं। इसके अलावा 55 स्मार्ट पोल लगाने में खूब रुचि दिखाई गई, लेकिन बिजली लाइन भूमिगत नहीं हुए। जबकि दो साल पहले ही ये काम हो जाने थे।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग