22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EV के बाद अब CNG वाहनों का क्रेज, अब सड़कों पर दौड़ रहे हैं 3000 से ज्यादा वाहन..

CG Exclusive News: रायपुर प्रदेश में इलेिक्ट्नि वाहनों (ईवी) के बाद अब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) चलित वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।

2 min read
Google source verification

CG Exclusive: राकेश टेंभुरकर. छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में इलेिक्ट्नि वाहनों (ईवी) के बाद अब कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) चलित वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। कम मेंटनेंस में अधिक माइलेज को देखते हुए सीएनजी वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों और कार्बन के उत्सजर्न को देखते हुए कंपनियां भी दोपहिया, ऑटो से लेकर कार और मालवाहक वाहनों की लॉन्चिंग चल रही है।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG Exclusive: नए पंप खुले...

ऑटोमोबाइल डीलरों का कहना है कि ईवी के साथ ही खरीदार सीएनजी वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र और ऑउटर में सीएनजी पंपों के खुलने से बिक्री बढ़ेगी। बता दें कि प्रदेश में इस समय 8 सीएनजी पंप रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, महासमुंद में खोले गए है। रायपुर के जेल रोड और रिंग रोड और बलौदाबाजार, गरियाबंद के साथ ही कोरबा में 5 पंप खोलने की तैयारी चल रही है।

3000 वाहन दौड़ रहे सड़कों पर

प्रदेश में इस समय 3000 से ज्यादा दोपहिया, मालवाहक एवं सवारी ऑटो से लेकर कार और भारी मालवाहक वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। सीएनजी पंपों के खुलने से वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले दिनों ही दोपहिया सीएनजी वाहन की लॉन्चिंग की गई है। पंपों के शुरू होने से दूसरे राज्यों के सीएनजी वाहन रिफिलिंग करवाने आ रहे हैं।

सस्ता विकल्प

इस समय सीएनजी 89.90 प्रति किलो मिल रही है। प्रतिकिमी 30-35 किमी का एवरेज देने पर इसकी कीमत 1.5 पैसा पड़ने के कारण यह इसके वाहनों की अधिक मांग है। बता दें सीएनजी में सल्फर और कार्बन का उत्सर्जन नहीं होने के कारण प्रदूषण नहीं होता है। वहीं हल्का और डेनसिटी कम होने से इंजन पर भार नहीं पड़ने से वाहन की लाइफ अधिक होती है।

डिमांड बढ़ी

सीएनजी पंप के खुलने के बाद पिछले कुछ महीनों से वाहनों की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। आने वाले समय में सीएनजी पंपों की संख्य में इजाफा होने पर वाहनों की संख्या भी बढ़ेगी।

दूसरे राज्यों के वाहन भी कराते है रिफिलिंग

सीएनजी पंपों के खुलने के बाद दूसरे राज्यों के मालवाहक वाहन भी रिफिलिंग कराने के लिए पंपों में आते है। जल्दी ही रायपुर के साथ ही बलौदाबाजार और गरियाबंद में उसे शुरू करने की तैयारी चल रही है।