
Raipur public problem: : गर्मी की मार, ऊपर से अघोषित बिजली कटौती से राजधानी परेशान
राजधानी के बोरियाकला क्षेत्र में स्थित रिद्धि-सिद्धि लोटस पार्क सोसायटी में बीती देर रात नशेडय़िों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को घर से बाहर निकालकर बेरहमी से पीटा। उन्होंने लात-घूंसे और चप्पल से इतना पीटा कि वो बेदम होगा। समाज कंटकों के हौसले तो देखिए इसके बाद घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अमन डॉन ग्रुप नामक पेज से वायरल कर इलाके में दहशत फैलाने का काम किया। यह घटना मुजगहन थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद सात आरोपियों को हिरासत में लिया है।
घायल पीड़ित पंकज कुमार सिंह सूरजपुर के रहने वाले हैं। वे रायपुर में निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं। बदमाशों ने पंकज से नशा करने के लिए 500 रुपए मांगे थे। पंकज के मना करने पर बदमाशों ने पहले घर पर पथराव किया और फिर जबरन खींचकर उनको बाहर निकाला। इसके बाद सरेआम पिटाई कर वीडियो भी बनाया। पंकज को इस कदर मारा गया कि वे जमीन पर बेसुध हो गए।
बदमाशों द्वारा वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पंकज को निर्दयता से पीटने के बाद जब वे जमीन पर बेसुध पड़े थे, तब एक बदमाश ने उनकी सांस की जांच की। बदमाशों को लगा कि पंकज की मौत हो गई है, तब वे उन्हें छोडक़र भाग गए।
बदमाशों ने मारपीट के बाद आस-पास के रहवासियों को धमकी दी कि कोई भी थाने में शिकायत करेगा, तो पंकज जैसा उसका भी हाल कर देंगे। इससे सोसायटी के लोग दहशत में हैं और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक आदतन बदमाश हैं और इलाके में नशे का अड्डा चलाते हैं। पुलिस फिलहाल सोशल मीडिया पेज और अन्य इंटरनेट मीडिया माध्यमों की जांच कर रही है।
Published on:
21 May 2025 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
