19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में शाम को भी OPD शुरू

छत्तीसगढ़ के जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में बुधवार से मरीजों के लिए शाम को भी ओपीडी की सुविधाएं शुरू हो जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Chhattisgarh Coronavirus Latest Update

दिल्ली की टीम पहुंची आंबेडकर अस्पताल के कोविड सेंटर, 11 जिलों में जाएगी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में बुधवार से मरीजों के लिए शाम को भी ओपीडी की सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। साथ ही 2 घंटे में मेडिकल जांच रिपोर्ट मरीजों के हाथ में होगी। दो पालियों में मरीजों को पूरी चिकित्सकीय सुविधाएं मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रदेश के कुछ डॉक्टर्स एसोसिएशन और स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के विरोध को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अस्पताल के प्रभारियों व बीएमओ को मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं।

स्वास्थ्य सचिव निहारिका सिंह बारिक ने कहा, रविवार और अन्य अवकाश के दिनों में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकालीन ओपीडी 24 घंटे खुली रहेगी। साथ ही जिला अस्पतालों में 24 घंटे पैथोलॉजी सुवधाएं मरीजों को मिलेगी। डॉक्टरों के सहमति से दो शिफ्ट में ओपीडी संचालित करने की योजना बनी है। बुधवार को पहला दिन है, यदि कोई अड़चन आती है तो डॉक्टरों से बातचीत की जाएगी। यदि कुछ बदलाव की जरूरत पड़ी तो सभी के सहमति से किया जाएगा।

104 पर कर सकते हैं शिकायत
जिला अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्रों में किसी मरीज को इलाज में दिक्कत आती है तो स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नंबर 104 पर शिकायत की जा सकती है।

जिला, सिविल अस्पताल और सीएचसी : सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक व शाम 5 से 7 बजे तक,
ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र : सुबह 9 से शाम 5 बजे
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : सुबह 10 से दोपहर 2 बजे व शाम 5 से रात 8 बजे तक