scriptUPSC Exam: रायपुर में 28 सेंटरों में हुई परीक्षा, कथन कारण वाले सवालों ने बनाया पेपर को कठिन | Exam held in 28 centers in Raipur, statement-reason questions made the paper | Patrika News
रायपुर

UPSC Exam: रायपुर में 28 सेंटरों में हुई परीक्षा, कथन कारण वाले सवालों ने बनाया पेपर को कठिन

UPSC Exam: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। पिछले साल से इस साल का पेपर कठिन रहा। पेपर में काफी बदलाव भी देखने को मिले। पेपर 1 में पहली बार कैल्कुलेशन वाले सवाल पूछे गए जो कि इकोनॉमिक्स से संबंधित थे।

रायपुरMay 26, 2025 / 10:13 am

Love Sonkar

विश्वविद्यालय में एग्जाम डेट बदलने की मांग (Photo Patrika)

विश्वविद्यालय में एग्जाम डेट बदलने की मांग (Photo Patrika)

UPSC Exam: यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की ओर से रविवार को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। पिछले साल से इस साल का पेपर कठिन रहा। पेपर में काफी बदलाव भी देखने को मिले। पेपर 1 में पहली बार कैल्कुलेशन वाले सवाल पूछे गए जो कि इकोनॉमिक्स से संबंधित थे। वहीं, पेपर के ज्यादातर कथन कारण वाले सवाल थे। यानी सवाल के ऑप्शन पर तीन स्टेटमेंट दिए गए थे। रायपुर में परीक्षा के लिए 28 सेंटर बनाए गए थे। जहां प्रथम पाली में 59.2 और द्वितीय पाली में 58.4 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही। यानी लगभग 41 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: UPSC IFS Result 2024: यूपीएससी IFS का रिजल्ट घोषित, रामानुजगंज के विपुल गुप्ता ने देशभर में हासिल किया 12वां रैंक

एक्सपर्ट हामिद खान ने बताया कि अभी तक पेपर 1 में कैल्कुलेशन वाले सवाल पूछे नहीं जाते थे। पहली बार ऐसे सवाल आए। एक्सपर्ट अंकित अग्रवाल ने बताया कि पेपर 1 में कथन कारण के जो सवाल पूछे गए, उससे पेपर को और कठिन बना दिया। जिसे टॉपिक की गहरी समझ हो, वही इन्हें हल कर सकता है। हिंदी भाषी अभ्यर्थियों के लिए हिंदी में प्रश्न अनुवाद की दृष्टि से कठिन और क्लिष्ट प्रकृति के थे। संभवत: अभी भी गूगल ट्रांसलेशन किया जाता है।
सबसे ज्यादा करेंट अफेयर्स के सवाल

पेपर1 में सबसे ज्यादा सवाल करेंट अफेयर्स से पूछे गए। जनरल स्टडीज पेपर में अर्थशास्त्र के 14, पॉजिटिकल के 15, जियोलॉजी के 12, वर्कस जियोलॉजी के 5, इतिहास के 16, पर्यावरण के 5, करेंट अफेयर्स के 20, साइंस के 8 और टेक्नोलॉजी के संबंध में 5 सवाल पूछे गए। पेपर 2 का पेपर काफी कठिन था। इसमें 80 सवाल में सबसे ज्यादा सवाल 20-25 सवाल नंबर सिस्टम से पूछे गए।
पेपर में दिखा सभी क्षेत्रों और विषयों का संतुलन

एक्सपर्ट अंकित अग्रवाल ने बताया कि यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र अर्थव्यवस्था के सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रश्न, संविधान और राजव्यवस्था के घुमावदार मोड़, वर्तमान विज्ञान और तकनीकी प्रगति के प्रति जागरुकता, अंतरराष्ट्रीय संगठनों की भूमिका, इतिहास के निष्कर्ष, मैप आधारित विश्व भूगोल के प्रश्न और भूगोल की सैद्धांतिक जानकारियां, फैक्ट्स पर रीजनिंग का प्रभाव, रक्षा क्षेत्र, खेल और संघीय ढांचे की कार्यरत प्रणाली की समझ, ऐसा ही था। विगत वर्षों से थोड़ा कठिन, लेकिन सभी क्षेत्रों और विषयों का संतुलन दिखा। फिर भी प्रश्न कठिन थे और पूछने का तरीका भी कठिन किया गया है, परम्परागत प्रश्नपत्र और आधुनिक प्रश्नपत्र का समन्वय रहा।
प्रथम में 59.2 व द्वितीय में 58.4त्न उपस्थिति
पाली पंजीकृत उपस्थित अनुपस्थित प्रतिशत

प्रथम 10053 5951 4102 59.2

द्वितीय 10053 5867 4186 58.4

सवाल – अरघट्टा नामक उपकरण क्या था?

एक्सपर्ट की मानें तो यूपीएससी पेपर के लिए टॉपिक की गहरी समझ होना जरूरी था। पेपर बहुत ही अच्छे थे। सवालों में पूछा गया- गांधीजी ने विख्यात वक्तव्य राजद्रोह मेरा धर्म हो गया है, कब दिया था? सिंचाई में काम आने वाला अरघट्टा नामक उपकरण क्या था?, प्रथम खो-खो विश्व कप के बारे में भी पूछा गया?, मोहनजोदड़ों से प्राप्त नाचती हुुई लड़की नामक प्रख्यात नारी लघुमूर्ति किस पदार्थ की बनी है?, राष्ट्रीय गोकुल मिशन के बारे में विचार कीजिए।
कटऑफ जाएगा 85-90 तक

एक्सपर्ट हामिद खान ने बताया कि दोनों पेपर टफ थे। उसके अनुसार इस साल कटऑफ 85-90 के आसपास ही जाएगा। पिछले एग्जाम यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 में कटऑफ जनरल का 87.98, ईडब्ल्यूएस का 85.92, ओबीसी का 87.28, एससी का 79.03 और एसटी का 74.23 गया था। वहीं, 2023 में 75.41 गया था।

Hindi News / Raipur / UPSC Exam: रायपुर में 28 सेंटरों में हुई परीक्षा, कथन कारण वाले सवालों ने बनाया पेपर को कठिन

ट्रेंडिंग वीडियो