
707 नहीं, 2,000 नहीं ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो देने होंगे 3,000 रुपए, बता रहे- बढ़ भी सकता है
जितेन्द्र दहिया@रायपुर. आरटीओ (RTO) कार्यालय पंडरी में संचालित लोक सेवा केंद्र में इन दिनों ड्राइविंग लाइसेंस (To make driving license) बनवाने के नाम पर वसूली का खेल चल रहा है। पत्रिका (Patrika Expose) को लगातार शिकायत मिलने के बाद टीम ने ग्राहक बनकर केंद्र में चल रही गतिविधि की हकीकत जानी (Expose of dirving license)। यहां के कर्मचारी ने दो पहिया लर्निंग लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन के लिए 212 रुपए की जगह 400 रुपए की मांग की। इस चर्चा मोबाइल में कैद किया गया।
बतादें कि यहां लाइसेंस पंजीयन के लिए हर दिन 100 से ज्यादा लोग आते हैं, जिनसे 288 रुपए अधिक लिया जाता है। इतना ही नहीं 2 और 4 पहिया वाहन का लाइसेंस के लिए 500 रुपए लिया जाता है जबकि सरकारी फीस 362 रुपए है। इसके अलावा दो पहिया परमानेंट लाइसेंस की फीस 707 रुपए की बजाय 2000 रुपए और दो और चार पहिया वाहन के लिए तय 1007 रुपए फीस के बजाय 3000 रु. की मांग की गई।
बतादे कि आरटीओ कार्यालय पंडरी परिसर के शासकीय भवन में लोक सेवा केंद्र का संचालन के लिए शुरु किया गया है। लेकिन यहां लाइसेंस बनवाने आने वाले लोगों से खुलेआम ठगी की जा रही है। अहम बात यह है कि यहां विभाग के कई जिम्मेदार अधिकारी तैनात हैं इसके बाद भी किसी को इस अवैध वसूली की भनक तक नहीं है।
रिनीवल फीस- 407 रुपए
शलब साहू, आरटीओ, रायपुर
रिपोर्टर और ऑपरेटर के बीच हुई बातचीत के अंश
- रिपोर्टर: ठीक है कल बहन को लेकर आता हूं।
ऑपरेटर: ठीक है।
Published on:
20 Aug 2019 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
