
CG Pre B.Ed-D.El.Ed 2025: छत्तीसगढ़ व्यापमं ने प्री बीएड और प्री डलएलएड प्रवेेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि एक दिन के लिए बढ़ा दी है। परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई थी।
25 अप्रैल को व्यापमं सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या हुई और वे आवेदन नहीं कर सके। इसलिए व्यापमं ने अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरने की तिथि को एक दिन के लिए बढ़ा दिया। अभ्यर्थी 26 अप्रैल शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को दोपहर बाद से व्यापम कार्यालय एवं वेबसाइट पर तकनीकी खामी सामने आई, जिसके चलते आवेदन प्रक्रिया बाधित हो गई। इस परिस्थिति में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं कर पाने की शिकायत दर्ज कराई। इन परिस्थितियों को देखते हुए, व्यापम ने अभ्यर्थियों के हित को प्राथमिकता देते हुए आवेदन तिथि को एक दिन बढ़ाने का निर्णय लिया है।
अब उम्मीदवार 26 अप्रैल 2025 को शाम 5:00 बजे तक व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। यह जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम ने अपनी आधिकारिक विज्ञप्ति में साझा की है।
Published on:
26 Apr 2025 10:10 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
