18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS T20 Match : स्टेडियम से डेढ़ किलोमीटर पहले पार्किंग, कार व बाइक वालों को देना होगा इतना किराया

Ind vs Aus T20 Match in Raipur: नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया का 1 दिसंबर को होने वाले मैच के लिए पार्किंग का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा ही किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Fans will able park their vehicles here during India-Australia match

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द होगा महामुकाबला

रायपुर। Ind vs Aus T20 Match in Raipur: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को होने वाले मैच का फिजिकल टिकट पाने के लिए प्रशंसकों को लंबा इंतजार करना पड़ा। मंगलवार को बूढ़ापारा स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बनाए गए टिकट वितरण सेंटर में बुकिंग कराने वाले प्रदेशभर के दर्शक फिजिकल टिकट लेने पहुंचे, जहां लोग बुकिंग एजेंसी पेटीएम की अव्यवस्था से परेशान दिखे। दो ही काउंटर खोलने के कारण दर्शकों की लंबी लाइन देखी गई।

बुकिंग करा चुके दर्शकों के वेरीफिकेशन में काफी समय लग रहा था, जिससे टिकट लेने वालों को घंटों इंतजार के बाद टिकट मिले। टिकट लेने के लिए रायपुर के अलावा भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश के दर्शक पहुंचे थे। जबकि, छात्रों के कोटा वाली 1000 रुपए की लगभग 1300 टिकटें चंद घंटों में ही बिक गईं। छात्र के अलावा छात्राओं ने भी लाइन में लगकर टिकटें खरीदीं। छात्रों को एक आईडी कार्ड पर एक टिकट बेची गईं।

यह भी पढ़े: हैवानियत की हदें पार...बेटी के घर आई मां से ससुर ने किया दुष्कर्म, मामले का ऐसा हुआ खुलासा

सूर्या और रिंकू सिंह के प्रशंसक सबसे ज्यादा

क्रिकेट प्रेमी सूर्य कुमार यादव और रिंकू सिंह के खेल का देखने के लिए उत्साहित दिखे। जबकि, छात्राएं विराट कोहली के न आने से थोड़ा निराश दिखीं। टिकट लेने आए दर्शकों का कहना है कि सूर्या और रिंकू सिंह जैसे तूफानी बल्लेबाज भारतीय टीम का भविष्य है।

ऑस्ट्रेलिया के ये खिलाड़ी आएंगे स्वदेश

सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया में कई बदलाव किए गए हैं। स्टीव स्मिथ और एडम जम्पा गुवाहाटी में तीसरे टी-20 मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। जबकि, वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेनिया ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस और शॉन एबट के तीसरे मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया लौटने का प्लान है। विकेटकीपर/बल्लेबाज जोश फिलिप और बेन मैकडरमॉट टीम में शामिल हो चुके हैं। वहीं, बेन ड्वार्शुइस और स्पिनर क्रिस ग्रीन चौथे मैच से पहले रायपुर में टीम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: रायपुर के इस होटल में मिलता है कॉकरोच वाला समोसा, VIDEO देख चकरा जाएगा सिर

बाइक का 10 व कार का 30 रुपए देना होगा पार्किंग शुल्क

नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया का 1 दिसंबर को होने वाले मैच के लिए पार्किंग का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा ही किया जाएगा। पार्किंग स्थल का चिन्हांकन कर लिया गया है। पार्किंग के साथ रूट चार्ट जारी करने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए गए हैं। ग्राम पंचायतों परसदा, सेंध और नवागांव द्वारा बनाए जाने वाले पार्किंग स्थलों में दोपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए और चार पहिया वाहनों के लिए 30 रुपये पार्किंग चार्ज निर्धारित है। कलेक्टर ने स्टेडियम परिसर में जुटने वाले दर्शकों को अच्छी मोबाइल कनेक्टीविटी के लिए जियो और एयरटेल कंपनियों के अस्थायी टावर की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। स्टेडियम के हर एंट्री गेट पर मेडिकल और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम की साफ सफाई, वालंटियर्स और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इन जगहों पर हो सकती है पार्किंग

- सेंध तालाब के पास
- परसदा व कोसा में स्टेडियम से डेढ़ किलोमीटर दूर
- वीआईपी और कार पार्किंग वाले ही स्टेडियम कैंपस के पास गाड़ियां पार्क कर पाएंगे।

यह भी पढ़े: बड़ी शातिर है ये महिला, पुलिस की वर्दी में करती थी ऐसा काम, लोग हुए हैरान