17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में किसानों ने 100 ट्रैक्टर पैरा किया दान

गोठानों में आने वाले मवेशियों को मिलेगा चारा सीएम भूपेश बघेल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ में किसानों ने 100 ट्रैक्टर पैरा किया दान

छत्तीसगढ़ में किसानों ने 100 ट्रैक्टर पैरा किया दान

रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के सुरगी गांव के लोगों ने एक मिसाल कायम की है। उन्होंने गोठान में आने वाले मवेशियों के लिए 100 ट्रैक्टर पैरा दान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन ट्रैक्टरों को रवाना करते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष ने रेप पीडि़ता की पहचान की उजागर, देखें वीडियो
मुख्यमंत्री बघेल ने ट्रैक्टरों को रवाना करते हुए कहा है कि 100 ट्रैक्टर पैरा दान कर सुरगी के किसानों द्वारा गोधन न्याय योजना में सहभागिता का अच्छा कार्य किया गया है। उन्होंने राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुरगी में भेंट-मुलाकात के मंच से पैरा दान करने वाले किसानों को बधाई दी। उन्होंने ग्रामीणों से ताली बजवाकर इन किसानों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि जो किसान अपने खेतों में और बाड़ियों में वर्मी कंपोस्ट का उपयोग कर रहे हैं, वे जैविक खेती के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं, इससे उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिलेगा।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने इस पर लगाया प्रतिबंध
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी की है। हम किसानों के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना लेकर आए, महिलाओं का राशन कार्ड बनवाया और भूमिहीन मजदूरों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लेकर आए। इस योजना में भूमिहीन मजदूरों सहित चिह्नित लोगों को सालाना सात हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >1) यह भी पढ़ें :ट्विटर का ब्लू टिक के बाद एक और बदलाव, राज्यपाल समेत कई अकाउंट्स को दिया 'ऑफिशियल' लेबल