7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: एमिटी यूनिवर्सिटी में मारपीट, छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन

CG Crime: फैजल ने चाकू-छुरी से धमकाते हुए छात्रों को कांच से चोटिल किया। इस घटना के बाद छात्रों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime

CG Crime

CG Crime: एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शनिवार रात को एक गंभीर घटना घटी, जब एक छात्र फैजल ने अन्य छात्रों को पीट-पीटकर घायल कर दिया। फैजल ने चाकू-छुरी से धमकाते हुए छात्रों को कांच से चोटिल किया। इस घटना के बाद छात्रों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की, लेकिन प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे।

यह भी पढ़ें: Girls Fight Video: कॉलेज में लड़कियों के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, फिर नोंचे बाल

इस बीच एमिटी के उप निर्देशक बिमलेश चौहान का आरोपी फैजल खान का बचाव करना और पीड़ित छात्रों को अपशब्द कहना एक विवाद का कारण बन गया। यह घटना एक असामान्य संबंध की ओर इशारा करती है, क्योंकि, फैजल रात के समय भी बिमलेश से मिलने आता था, जब अन्य छात्र हॉस्टल से बाहर नहीं जा सकते थे।

इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने आंदोलन किया। प्रांत मंत्री यज्ञदत्त वर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने एमिटी विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध किया। बाद में छात्रों ने वीसी ऑफिस तक कूच किया, जहां उच्च अधिकारियों ने उनकी मांगों को स्वीकार किया और ज्ञापन लिया। परिषद ने बिमलेश चौहान को बर्खास्त करने और आरोपी फैजल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।