23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिरकार रेलवे ने डोंगरगढ़ में 6 और एक्सप्रेस का स्टॉपेज घोषित किया

Raipur Railway News: नवरात्रि जैसे आस्था पर्व के दौरान देवी दर्शन के लिए मशक्कत कर रहे हजाराें श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है।

2 min read
Google source verification
Finally Railways declared stoppage of 6 more express in Dongargarh

लोकल ट्रेन के रद्द होने पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म में पसरा सन्नाटा।

रायपुर। Chhattisgarh News: नवरात्रि जैसे आस्था पर्व के दौरान देवी दर्शन के लिए मशक्कत कर रहे हजाराें श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। पत्रिका में यात्रियों की दिक्कतों से संबंधित खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने पर मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने 6 और एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थायी तौर पर घोषित कर दिया है। इसलिए रायपुर स्टेशन से होकर चलने वाली ये सभी ट्रेनें डोंगरगढ़ स्टेशन में आते-जाते दो मिनट रुककर चलेंगी।

बता दें कि नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने के साथ ही केवल डोंगरगढ़ से दुर्ग तक चलने वाली लोकल ट्रेन का विस्तार रायपुर तक रेलवे ने किया था और एक मात्र रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का स्टॉपेज दिया था। ऐसे में हर दिन देवी दर्शन को निकलने वाले हजारों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। क्योंकि लंबी दूसरी से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें पहले से ही फुल आती हैं। महीनेभर से रायपुर स्टेशन से नागपुर तरफ डोंगरगढ़, कटंगी-गोंदिया, चांदाफोर्ट-गोंदिया जैसी कई लोकल ट्रेनों को न तो पटरी पर उतारा न ही रायपुर स्टेशन से रात 8.50 बजे वाली लोकल ट्रेन चलाई। ऐसे में परेशानी के सिवाय कुछ यात्रियों के सामने कोई विकल्प नहीं था। उन्हें दो से तीन गुना ज्यादा किराया बसों में देकर जाना-आना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023 : कांग्रेस की नामांकन रैली आज, मुख्यमंत्री स्टेट स्कूल ग्राउंड में लेंगे सभा

सेक्शन मेंटेनेंस से फंसी है कई लोकल ट्रेनें

नवरात्रि पर्व के समय रायपुर स्टेशन से आने-जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहा करती थी, परंतु कैंसिलेशन के दौर में दोपहर के समय ही स्टेशन खाली नजर आता है। क्योंकि जहां दिनभर में 12 से 14 पैसेंजर ट्रेेनें चला करती थीं, उस स्टेशन से होकर मुश्किल से 6 से 7 लोकल ट्रेनों की ही आवाजाही हो रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह सेक्शनों के मेंटेनेंस के दौर की वजह से आगामी आदेश तक कई लोकल ट्रेनें जो रायपुर से दुर्ग, डोंगरगढ़ के बीच कैंसिल की गई है। वह आगामी आदेश कब तक खत्म होगा, कुछ कहा नहीं जा सकता है।

अब आज से ये सभी ट्रेनें डोंगरगढ़ में रुकेंगी

यात्रियों के दिक्कतों को देखते हुए रेल प्रशासन ने अब डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में तीन जोड़ी यानी कि 6 एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव दिया जा रहा है। 18 से 23 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12849/12850 बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस अब आते-जाते डोंगरगढ़ स्टेशन में रुककर रवाना होंगी। जिसका देवी दर्शन करने वाले लोगों को इंतजार था।

यह भी पढ़े: जिले के अफसरों ने जांच नहीं की, राजधानी से पहुंची टीम ने होटल और फैक्ट्रियों में दी दबिश