
रायपुर के करिश्मा अपार्टमेंट में फायरिंग, खिड़की से अंदर आई गोली, सोसायटी में मचा हड़कंप
Raipur News : राजधानी के पंडरी में स्थित करिश्मा अपार्टमेंट में गोली चली है। बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट के 5वीं मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की में एक गोली लगी है। गनीमत रहा कि किसी को गोली नहीं लगी। वरना बड़ी घटना हो जाती। (chhattisgarh news) इधर इस घटना के बाद पूरी सोसायटी में हड़कंप मच गया है। पंडरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसर यह फ्लैट विजय पांडेय का है जो कि एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट का काम करते हैं। (firing in raipur news) घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। यह बाहर से किसी के द्वारा किया गया एक्सीडेंटल फ़ायर है या किसी को डराने के लिए किया गया टार्गेटेड फ़ायर है, अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस और बैलिस्टिक एक्सपर्ट द्वारा जांच की जा रही है।
Published on:
11 Jun 2023 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
