10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुल्लू-मनाली और शिमला बने रायपुराइट्स की पहली पसंद

अब बच्चे नाना-नानी घर न जाकर, ठंडे प्रदेशों के पिकनिक स्पॉट पर बिता रहे क्वालिटी टाइम

2 min read
Google source verification
cgnews

कुल्लू-मनाली और शिमला बने रायपुराइट्स की पहली पसंद

रायपुर . तेज धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए रायपुराइट्स कई जतन करते हैं। एेसे में समर वेकेशन आते ही बच्चों का मन आउटिंग करने के लिए उत्साहित होने लगता है। गर्मी के दिनों में रायपुर के कुछ एेसे परिवार हैं जो समर वेकेशन को यादगार बनाने के लिए कुल्लू मनाली, शिमला जाकर और विदेशों के हिल स्टेशन पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। कुछ एेसे भी लोग हैं जो घूमने जाने के लिए ट्रेवल एजेंसी से कन्सर्ट कर अलग-अलग स्पॉट की बुकिंग करा ली है। कुछ परिवार के साथ ठंडे प्रदेशों में घूमने का मन बना रहे हैं। ज्यादातर लोग कुल्लू-मनाली घूमना पसंद कर रहे हैं। शिमला का हिल स्पॉट सैलानियों को भा रहा है। सिटी की कई फैमिली यूरोप हिल स्टेशन घूमना पसंद कर रही हंै।

पूरे 10 दिन का रहा टूर

कोटा रोड निवासी अखिल परासर और उनकी वाइफ प्रीति बताती हैं कि वे इस समर वेकेशन आउटिंग करने के लिए बेटे के साथ शिमला, अमृतसर, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश कई एेसे स्पॉट है जहां हम लोग घूमने गए। हमारे साथ मम्मी-पापा, भाभी-भैया भी रहे।

ये फेवरेट स्पॉट

ट्रेवल संचालक भारत देव बताते हैं कि इस साल कुछ लोग विदेश की टूर कर रहे हैं। देश की बात करें तो उनका फेवरेट स्पॉट गोवा, हिमाचल प्रदेश, कुल्लू मनाली, शिमला, पूरी, अमृतसर, केरल, शिलांग आदि ठंडे प्रदेश जाना पसंद कर रहे हैं। विदेश में यूरोप हिल स्टेशन जाना पसंद कर रहे हैं।

इस साल हम हिमाचल प्रदेश के टूरिस्ट स्पॉट घूमने के लिए गए थे। टूर में पूरे दस दिन बर्फ और पहाडि़यों के बीच टाइम स्पेंड किया, जो काफी यादगार पल रहा है। साथ ही शाम को होटल में टाइम बिताना काफी सुकून भरा पल रहा। गर्मी के दिनों में परिवार के साथ आउटिंग करना पीस का एहसास दिलाता है।

मिलता है मौका

इसलिए हम दोनों को बच्चे की खुशी के लिए घूमने जाना पड़ता है। इस बार मैं शिमला की बर्फीली पहाडि़यों की सैर करने के लिए गई थी। इस टूर में परिवार के साथ ही मेरी फ्रेंड भी अपने हसबैंड के साथ थी। यह पल बहुत ही यादगार रहा है। इस तरह आउटिंग करने से हम एक-दूसरे के दिल की बात साझा करते हैं।

ये है टूर पैकेज

दो लाख में 13 दिन इंटरनेशनल किसी भी हिल स्टेशन जैसे यूरोप घूम सकते हैं।