15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश का पहला मोहल्ला क्लीनिक रायपुर में, अगले माह से होगा शुरू

- 165 तरह की बीमारियों की होगी मुफ्त जांच    

less than 1 minute read
Google source verification
प्रदेश का पहला मोहल्ला क्लीनिक रायपुर में, अगले माह से होगा शुरू

प्रदेश का पहला मोहल्ला क्लीनिक रायपुर में, अगले माह से होगा शुरू,प्रदेश का पहला मोहल्ला क्लीनिक रायपुर में, अगले माह से होगा शुरू,प्रदेश का पहला मोहल्ला क्लीनिक रायपुर में, अगले माह से होगा शुरू

सिटी रिपोर्टर, रायपुर.

दिल्ली की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत रायपुर से होगी। नगर निगम की ओर से राजधानीवासियों को अगले माह से इसकी सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें 165 तरह की बीमारियों की मुफ्त जांच की जाएगी। निगम मुख्यालय के समीप गांधी मैदान के पास निगम कॉम्प्लेक्स में मोहल्ला क्लीनिक की तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिस जगह पर मोहल्ला क्लीनिक खोला जा रही है, वह महापौर एजाज ढेबर का वार्ड है। इसके बाद सभी ७० वार्डों में इसकी शुरुआत की जाएगी।

महापौर एजाज ढेबर ने दिल्ली की तर्ज पर राजधानी रायपुर के सभी ७० वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने की दिशा में काम करने के लिए निर्देश निगम अधिकारियों को दिए हैं। इन सभी मोहल्ला क्लीनिक को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित किए जाएंगे। महापौर ढेबर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप वार्डों के लोगों को वार्ड में ही चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक में उपचार कराने आने वाले मरीजों को सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल में मिलने वाली जांच व सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां एक्स-रे, सोनोग्राफी, पैथलॉजी लैब, मलेरिया, टीबी सहित करीब १६५ प्रकार की बीमारियों की जांच की सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।