रायपुर

ऐसा पहली बार: जिस यूनिट के थे कैडेट, अब बन गए वहीं के कमांडर

3 सीजी एयर एनसीसी में विवेक साहू को मिली कमान

2 min read
तस्वीर रायपुर के सुंदरनगर स्थित एनसीसी ऑफिस की।

ताबीर हुसैन @ रायपुर.ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि जहां से आपने शुरुआत की हो और वहीं के मुखिया बन जाएं। आरंग के लखौली निवासी विवेक कुमार साहू इसकी मिसाल हैं। वे 18 साल पहले 3 छत्तीसगढ़ एयर एनसीसी के कैडेट रहे और आज इसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर बनकर लौटे। ऐसा 60 साल में पहली बार हुआ है। पत्रिका से खास बातचीत में अपना सफर साझा करते हुए साहू ने बताया, पिरदा (तुमगांव) में पांचवीं तक पढऩे के बाद माना नवोदय में छठवीं से बारहवीं की पढ़ाई की। भिलाई से बीएससी के दौरान एयरविंग ज्वाइन किया। तब मुझे अनुभव हुआ कि डिफेंस और एयरफोर्स में कॅरियर बनाया जा सकता है। यूपीएसएसी के तहत कंबाइंड सर्विस एग्जाम क्रैक जो कि देशभर में 32 सीट्स के लिए होता है।

अपना बेस्ट देना पड़ेगा

एयरफोर्स की एक टिपिकल रिक्वायरमेंट होती है। आपको जहाज उड़ाना है जंग में जाना है। इसलिए आपको अपना बेस्ट देना पड़ेगा। टफनेस वहां के नॉर्मल रूटीन है। मैंने बतौर फाइटर पायलट देश के हर कोने में सेवाएं दीं। श्रीनगर से लेकर बैंगलुरू तक पोस्टेड रहा। खासतौर पर वेस्टर्न फ्रंट में। मैंने जब एयर विंग्स ज्वाइन की तभी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विदेश जाने का मौका मिला। 2008 में हैदराबाद एयर फोर्स एकेडमी से वायु सेना में कमीशन प्राप्त किया। इसके बाद बीदर (कर्नाटक ) में बेसिक फाइटर एयरक्रॉफ्ट की ट्रेनिंग ली। मिग-21, जगुआर फाइटर एयरक्रॉफ्ट को उड़ाने का अनुभव लिया। इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस दिल्ली में ज्वाइंट डायरेक्टर का पद भी संभाला।

चुनौती, ताकत, प्राथमिकता

चुनौती: सबसे मुश्किल काम है फोकस्ड रहना। ऑप्शन और रुकावटें तो कई आएंगी लेकिन टिके रहना बड़ी चुनौती

ताकत: मेरी सबसे बड़ी ताकत फैमिली रही। पिता स्कूल टीचर थे। मम्मी लेक्चरर रहीं। मेरी दो बहनें जिन्होंने मेरे लिए काफी कुछ किया।

प्राथमिकता: एनसीसी का मोटो यूनिटी और डिसीप्लीन होता है। मेरा पूरा प्रयास रेगा कि ज्यादा से ज्यादा कैंप लगाऊं। एयरो मॉडलिंग और फ्लाइंग कराऊं। एयरफोर्स के प्रति युवाओं को अवेयर करूं।

मैसेज: देश की बेहतरी के लिए शामिल हों। इसके लिए डिफेंस सर्विस, सिविल या स्टेट सर्विस ज्वाइन कर सकते हैं। अच्छे इंस्टीट्यूट खोलें। देश के लिए अपनी काबिलियत जरूर पेश करें।

Published on:
24 Jun 2023 11:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर