31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर निगम में पहली बार महिला पार्षद बनी नेता प्रतिपक्ष, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

- भाजपा ने महिला पार्षदों का मान रख महिला पार्षद को बनाया नेता प्रतिपक्ष - रायपुर महापौर (Raipur Mayor) एजाज ढेबर ने कहा- देर आए दुरुस्त आए

2 min read
Google source verification
raipur_nagar_nigam_news.jpg

रायपुर. नगर निगम रायपुर (Nagar Nigam Raipur) में नेता प्रतिपक्ष के लिए पिछले एक साल से कवायद चल रही थी, लेकिन नाम तय करने में भाजपा ने काफी लंबा समय लिया। इस बार पार्षदों की रायशुमारी कर आखिरकर भाजपा के वरिष्ठ पार्षदों ने नगर निगम रायपुर का नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ महिला भाजपा पार्षद मीनल चौबे (BJP Councilor Meenal Choubey) के नाम पर मुहर लगाई।

नगर निगम में पहली बार किसी महिला पार्षद नेता प्रतिपक्ष बनी है। वैसे भी पार्षद मीनल चौबे विपक्ष में आने के बाद पहले ही दिन से नेता प्रतिपक्ष बनने की दावेदारी कर रही थी। एक बार पार्षदों की रायशुमारी वरिष्ठ भाजपा पार्षदों ने की थी। उस दौरान भी मीनल चौबे के पक्ष में करीब 85 प्रतिशत भाजपा पार्षदों ने मीनल चौबे के पक्ष में अपनी राय दी थी। इस बार भी उनके ही पक्ष में ज्यादातर पार्षदों ने अपनी राय दी थी। जबकि नेता प्रतिपक्ष बनने की दौड़ दो और नाम पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर और मृत्युंजय दुबे शामिल थे।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर जारी, रायपुर-दुर्ग के बाद अब इन शहरों में बढ़ते संक्रमण ने बढ़ाई चिंता

गुरुवार को जब भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नगर निगम रायपुर नेताप्रतिपक्ष चुनाव के संयोजक विक्रम उसेंडी, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, उपाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने पार्षदों की राय लेने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के पास अनुमति के लिए भेज दी थी। प्रदेश अध्यक्ष साय ने शुक्रवार को मीनल चौबे के नाम पर अपनी सहमति बनाकर नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष के नाम की घोषणा के लिए वापस संयोजक विक्रम उसेंडी के पास भेजा।

महापौर ने कहा- भाजपा ने महिला पार्षद का किया सम्मान
एक साल बाद भाजपा द्वारा नगर निगम के लिए नेताप्रतिपक्ष के नाम की घोषणा करने पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि चलो देर आए दुरुस्त आए। भाजपा ने महिला पार्षद का सम्मान करते हुए पहली बार नेताप्रतिपक्ष बनाया है। इसके लिए नए नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे को बधाई।

यह भी पढ़ें: राजधानी में नाबालिगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने का मामला आया सामने, CMHO ने चेताया

शहर हित के जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा - मीनल चौबे
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम की सामान्य सभा में शहर हित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। जरूरत पडऩे पर समय-समय भाजपा पार्षदों द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया जाएगा। पिछले एक साल में निगम में जो भी गड़बड़ी हुई है, उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई इसे लेकर महापौर और आयुक्त को शीघ्र ज्ञापन देकर संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

Story Loader