पिपली लाइव और नौकर की कमीज में अभिनय किया था
ताबीर हुसैन @ रायपुर.जानी-मानी लोक गायिका लता खापर्डे का 52 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। निधन के एक दिन पहले ही उन्होंने नवरात्रि के दो गाने भी रिकॉर्ड किए थे। गोदना संस्था के संचालक रामसरण वैष्णव ने बताया, उन्हें हल्की सर्दी और बुखार था। डॉक्टरों ने निमोनिया होना बताया था। निधन के दिन ही मेरी उनसे बात हुई। जब उनकी तबीयत खराब हुई तो हमने एक्सरे व ईसीजी कराया। इसके बाद वे नॉर्मल हो गईं थीं। मुझे कहा कि आपका उपवास है। खाना खा लीजिए। मैं ठीक हूं। उनके कहने पर मैं चला गया और टिफिन भी लेकर आने वाला था कि समाचार मिला हालत बिगड़ गई है। सारा घटनाक्रम आधे घंटे में ही हो गया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
रेडियो में बजते हैं फरमाइशी गीत
आकाशवाणी रायपुर के उद्घोषक श्याम वर्मा ने बताया, उनके गाए गीत 90 के दशक से रेडियो पर बज रहे हैं। आप मन के गीत, फोन करव छत्तीसगढ़ी गीत सुनव, ई-मेल, चौपाल, घर आंगन में आए दिन उनका गाना बजता है। खुमान लाल साव के निर्देशन में कर्ण प्रिय गीत आकाशवाणी रायपुर की धरोहर है। लता खापर्डे के वे गीत जिसकी फरमाइश बहुत ’यादा आती है उनमें- ले चल गा ले चल मोटर वाला
बघवा रेंगाले धीरे धीरे, मुनगा के फुनगी मां, जो तू आया मूड़ जगत में, सूरज अऊ चंदा सरीक आदि शामिल हैं। आकाशवाणी में उनके गाए करीब 50 गीत हैं जो अक्सर बजते रहते हैं।
सात की उम्र से शुरुआत
रामसरण ने बताया, राजनांदगांव की लता ने चंदैनी गोंदा से गायकी और नृत्य की शुरुआत सात की उम्र से की हबीब तनवीर के नया थिएटर में काम किया। देशभर के अलावा जर्मनी और रूस में प्ले किया। 200& से वे हमारी संस्था गोदना से जुड़ गईं। बिहाव गीत पर उन्हें दिल्ली से सीनियर फेलोशिप भी दी गई। उन्होंने लगभग 400 गाने गाए और करीब 1 हजार मंचों में प्रस्तुति दी। नवरात्रि के लिए उन्होंने मैया के करबो श्रृंगार और बड़ दिन में आए हों गोदना गोदे बर की रिकॉर्डिंग भी की। लता अविवाहित थीं। उनकी दो बहनें हैं।
आमिर की फिल्म में अभिनय
लता ने आमिर खान की फिल्म पिपली लाइव में पुलिस की भूमिका निभाई। मणि कौल के निर्देशन में बनी फिल्म नौकर की कमीज में भाभी का रोल प्ले किया था।