रायपुर

CG Tourism: पहली बार आयु वर्ग के हिसाब से पर्यटन को विकसित करने की तैयारी, इन बिंदुओं पर सरकार करेगी काम

CG Tourism: छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल को विकसित करने की तैयारी है, ताकि भविष्य के लिए एक अच्छी नींव तैयार की जा सके। इसके लिए सरकार ने विजन तैयार कर लिया है।

2 min read
Jul 31, 2025
पर्यटन को विकसित करने की तैयारी (Photo Patrika)

CG Tourism: @राहुल जैन। छत्तीसगढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अब नई सोच और नई नीति के तहत काम करेगी। इसके लिए पहली बार आयु वर्ग के हिसाब से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल को विकसित करने की तैयारी है, ताकि भविष्य के लिए एक अच्छी नींव तैयार की जा सके। इसके लिए सरकार ने विजन तैयार कर लिया है।

इसकी खास बात यह है कि पहली बार ट्रैवल्स एजेंसियों के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और व्लॉगरों की मदद ली जाएगी।राज्य सरकार एक रिपोर्ट के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर रही है। इसके मुताबिक 20 से 30 आयु वर्ग के लोग पर्यावरण के अनुकूल यात्रा और सोशल मीडिया के योग्य स्थान को प्राथमिकता देते हैं। 30 से 45 आयु वर्ग के लोग सोशल मीडिया और अपनी साथियों की सिफारिश के अनुसार यात्रा करते हैं। 45 से 60 वर्ग के लोग प्रामाणिक अनुभव चाहते हैं। संस्कृति को महत्व देते हैं और बच्चों के साथ यात्रा करना पसंद करते हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग आध्यात्मिक अनुभव चाहते हैं और परिवार के साथ यात्रा करते हैं।

ये भी पढ़ें

CG Tourism: कुदरत की गोद में बसी हसीन वादियां, लेकिन पहुंचने के लिए कच्ची और खतरनाक राह, क्या ऐसे बढ़ेगा पर्यटन?

इन बिंदुओं पर सरकार करेगी काम

  • डेस्टिनेशन मैनेजमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीएमओ) का चरणबद्ध संचालन।
  • एयरलाइन ऑपरेटरों के लिए प्रोत्साहन योजना ताकि वे छत्तीसगढ़ के लिए अधिक सीधी उड़ानें उड़ा सकें।- रायपुर में विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण।
  • प्राइवेट सेक्टर, उद्योगकर्मियों और अकादमिक जगत के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क अनुरूप उद्योग के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना।
  • छत्तीसगढ़ पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर, लोकप्रिय सेलिब्रिटी व इन्फ्लुएंसर को शामिल करना।

-यात्रा एजेंसियों और पर्यटन ऑपरेटरों के साथ साझेदारी ताकि छत्तीसगढ़ को पर्यटक कार्यक्रमों में शामिल किया जा सके और पर्यटक पैकेज बनाए जा सकें।

7 एडवेंचर पर्यटन

चित्रकोट जलप्रपात, हसदेव बांगो जलाशय, गंगरेल, सोंढूर बांधों व अन्य स्थानों पर ट्रैकिंग, राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी रोमांचकारी गतिविधियों के साथ रोमांच का अनुभव प्राप्त करना।

Updated on:
31 Jul 2025 05:02 pm
Published on:
31 Jul 2025 12:00 pm
Also Read
View All
10 साल की बच्ची के साथ 55 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म, बजरंग दल का आक्रोश, कड़ी कार्रवाई की मांग…

Raipur News: चाइनीज मांझे से युवती के घायल होने के बाद जागे जिम्मेदार, कई दुकानों में छापामार कार्रवाई

Chhattisgarh Coal Levy Scam: ईडी ने की पीएमएलए के तहत कार्रवाई, सौम्या और निखिल की 2.66 करोड़ की संपत्ति अटैच

बालोद के ग्राम दुधली में प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन, 15 हजार से अधिक रोवर-रेंजरों की सहभागिता से ऐतिहासिक बना जंबूरी

जनसंपर्क अधिकारियों की दो दिवसीय राज्य स्तरीय कौशल संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ, आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने कहा-एआई टेक्नालॉजी के उपयोग से कम एफर्ट में होगा ज्यादा काम

अगली खबर