
जनपद पंचायत का घेराव करने पहुंचे ग्राम पंचायत गरहाडीह के ग्रामीण।
मैनपुर. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में सैकड़ों शौचालयों का निर्माण घरों में किया गया। साथ ही शौचालयों की तस्वीर खिंचकर ग्राम पंचायतों को ओडीएफ भी घोषित किया गया है।
लेकिन आज भी दर्जनों ग्रामों में निर्माण किए गए शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है जिसका उपयोग ग्रामीण नहीं कर पा रहे है और मजबूरन उन्हे खुले में शौच के लिए जाना पड रहा है। वहीं इस समस्या पर ध्यान देने वाले कोई भी नहीं है। इसके चलते शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं की जगह-जगह धज्जियां उड़ाई जा रही है।
इसी कढ़ी में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत गरहाडीह के ग्रामीण पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछारूराम नेताम के नेतृत्व में जनपद का घेराव करने पहुंचे और जनपद पंचायत का घेराव कर ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत निर्माण किए गए शौचालय निर्माण की राशि की भुगतान करने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि शासन द्वारा शौचालय निर्माण की राशि सभी ग्राम पंचायतों को दे दी गई है और ग्राम पंचायतों को ओडीएफ भी घोषित कर दिया गया है। इसके बावजूद अब तक ग्रामीणों को ग्राम पंचायत शौचालय की राशि नहीं दे रहा है और मांग करने पर घुमाया जा रहा है।
इसके चलते मजबूरन ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कार्यलय मैनपुर का घेराव करने पहुंचे थे। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हे जल्द ही शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान नहीं किया जाता तो इस मामले की शिकायत कलेक्टर से करेंंगे। ग्रामीणों के साथ पहुंचे पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछारूराम नेताम ने बताया कि ग्राम पंचायत गरहाडीह में एसबीएम के तहत २०१ शौचायल एवं मनरेगा योजना के तहत १०८ शौचालय बनाया गया था। लेकिन अब तक मात्र 40 ग्रामीणों को ही शौचालय का पैसा भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है। बाकी ग्रामीणों को अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि सैकडों ग्रामीणों ने शौचालय का निर्माण अपने स्वंय के खर्च से कराया है और लगातार पिछले दो वर्षों से पैसा भुगतान की मांग ग्राम पंचायत से कर रहे है। अधिकारियों के प्रवास के चलते ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कार्यलय में ज्ञापन सौंपा और कहा कि मामले पर कार्रवार्र नहीं किए जाने पर जल्द ही जनपद पंचायत का घेराव किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष पिछारूराम नेताम, ठाकुर राम मरकाम, राजाराम, कृपाराम नेताम, देवींिसह, कन्हैया राम, लक्ष्मण राम, राजकुमार, हेमराज, विजय कुमार, रामनाथ, अमर सिंह, राजकुमार मरकाम, कुवंर सिंह, तोरण सिंह, पंजैयराम, सुरेश कुमार, अमर लाल, माधव राम, मेघनाथ, देवेन्द्र कुमार, दाउराम, कंवल सिंह, शैलकुमार, रामविलास, दशरू राम सहित बंडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
अधिकारी कहते हेंै
जनपद पंचायत मैनपुर ब्लॉक संमन्वयंक कमलेश धु्रव ने बताया कि ग्राम पंचायत गरहाडीह में स्वच्छ भारत मिशन अभियान एंव मनरेगा योजना के तहत लगभग 310 शौचालय का निर्माण किया गया है और आज बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत गरहाडीह के ग्रामीण जनपद पंचायत पहुंचकर आवेदन देकर मांग किया है कि उन्हे शौचालय निर्माण की राशि दो वर्षों के बाद भी नहीं मिल पाई है। मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Nov 2019 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
