मोर आवास, मोर अधिकार मुद्दे को लेकर भाजपा द्वारा लगातार विधानसभावार प्रदर्शन किया जा रहा है। कभी मंत्री बंगले तो कभी विधायकों के निवास घेरे जा रहे हैं। भाजपा द्वारा अब तक 41 विधानसभा क्षेत्रों में घेराव किया जा चुका है। बुधवार को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने राजधानी रायपुर में कृषि मंत्री रवींद्र चौबे के बंगले का घेराव किया। इस दौरान पुलिस द्वारा रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को भी तोड़कर भाजपाई मंत्री के बंगले तक पहुंच गए। हालांकि पुलिस फोर्स ने बंगले के अंदर घुसने से सभी प्रदर्शनकारी भाजपइयों को रोक लिया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उनके मंत्रियों के बार-बार आग्रह के बावजूद जनता से दुराग्रह के कारण छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार और उनके विधायक गरीबों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दे रहे हैं । अगर इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो भारतीय जनता पार्टी जिला स्तर के बाद प्रदेश स्तर में सरकार को घेरेगी ।