5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दिवसीय सलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट: स्नेहिल ने दिए चार झटके, सीएससीएस रेड को 360 रन पर रोका

चार दिवसीय सेलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में सीएससीएस रेड की बढ़ते मजबूत स्कोर पर यलो के गेंदबाज स्नेहिल चड्ढा लगाम लगाने में सफल रहे। स्नेहिल ने चार झटके देकर रेड टीम की पहली पारी को 360 रन पर रोक दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

चार दिवसीय सलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट: स्नेहिल ने दिए चार झटके, सीएससीएस रेड को 360 रन पर रोका

तीसरे मैच का दूसरा दिन

रायपुर. चार दिवसीय सेलेक्शन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में सीएससीएस रेड की बढ़ते मजबूत स्कोर पर यलो के गेंदबाज स्नेहिल चड्ढा लगाम लगाने में सफल रहे। स्नेहिल ने चार झटके देकर रेड टीम की पहली पारी को 360 रन पर रोक दिया। मैच के दूसरे दिन बुधवार को रेड टीम अपने मंगलवार के स्कोर 307/4 रन से आगे खेलना शुरू किया। यलो टीम के गेंदबाज उसके बल्लेबाजों को ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और रेड टीम की पहली पारी को 360 रन पर रोक दिया, जिसमें ऋषभ तिवारी ने सर्वाधिक 138 और शशांक चंद्राकर ने 75 रन का योगदान दिया। यलो टीम के गेंदबाज स्नेहिल चड्ढा ने चार, परिवेशधर ने दो, विश्वरंजन, एम बिन्नी और आनंद राव ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यलो टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यलो टीम ने 199 रन पर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए। रेड के सिद्धार्थ अग्रवाल 3, शाकिब अहमद व बी नीतिश राव ने दो-दो विकेट झटके।

सीएससीएस ब्लू की ग्रीन पर 32 रन की बढ़त

आरडीसीए मैदान में खेले जा रहे एक अन्य मुकाबले में सीएससीएस ब्लू ने पहली पारी में 248 रन बनाकर ग्रीन टीम पर 32 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली है। ब्लू की ओर से विशाल कुशवाहा ने 86 और अमित यादव ने 39 रन की पारी खेली। इससे पहले ग्रीन टीम ने पहली पारी में 216 रन बनाए थे। पिछडऩे के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ग्रीन टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। शाहनवाज हुसैन ने दो विकेट झटके।


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग