
दोस्त को पार्सल की तरह हाथ में टांग लिया
रायपुर. bike stant video viral in raipur : दोपहिया में चार युवकों ने स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया अपलोड किया। करीब घंटे भर बाद चारों युवक ट्रैफिक पुलिस थाने में खड़े नजर आए। यातायात पुलिस (Raipur police) ने उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 7 हजार का जुर्माना लगाया और लाइसेंस निलंबित कर दिया।
यह वीडियो सोमवार का है। बताया जा रहा है कि चारों दोस्त करीब 3 बजे पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर दोपहिया सीजी 04 एमएल 1883 में चार छात्र सवार होकर (youth stant video viral) स्टंटबाजी कर रहे थे। खुलेआम यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए (Raipur Police) एक स्कूटर पर चार लोग सवार थ। इस दौरान तीन दोस्त स्कूटर में सवार थे तो वहीं एक को तीनों ने पार्सल की तरह अपने हाथ में पकड़ा हुआ था। किसी ने भी हेलमेट भी नहीं पहना था।
bike stant video viral in raipur : यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इधर जब पुलिस ने यह वीडियो देखा तो हैरान रह गया। इसके बाद घंटे भर में टाटीबंध ट्रैफिक थाना और सरस्वती नगर थाना की टीम ने दोपहिया सवार सभी युवकों को पकड़ कर कार्रवाई की। इसके बाद उनके खिलाफ विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 39/192, 125/194 , (सी)129/194(डी), 184, 130 (3) के तहत पंचनामा तैयार किया गया है।
Published on:
21 Mar 2023 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
