31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident: रायपुर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत! तीन अलग-अलग सड़क हादसों में गंवाई जान

CG Accident: यह हादसा अभनपुर, सिविल लाइन और तिल्दा थाना क्षेत्र में हुआ है। एक्सप्रेस में हुए हादसे में तीन गाड़ियां आपस में भीड़ गई..

2 min read
Google source verification
CG Road accident

CG Accident: राजधानी रायपुर में एक के बाद एक तीन अलग-अलग सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर मिल रही है। दुर्घटना में 4 लोग घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा अभनपुर, सिविल लाइन और तिल्दा थाना क्षेत्र में हुआ है। एक्सप्रेस में हुए हादसे में तीन गाड़ियां आपस में भीड़ गई। इधर ट्रेन पकड़ने की जल्दी में युवक हादसे का शिकार हो गया। वहीं अभनपुर रायपुर मार्ग में एक ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया।

CG Accident: एक्सप्रेस वे पर हादसा

जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे रायपुर के एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। बताया गया कि एक गाड़ी के अचानक ब्रेक मारते ही पीछे से आ रही तीन वाहनों की एक के बाद एक टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो और दो टाटा एस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। खबर है कि घायल एक शख्स की मौत हो गई। सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Balod Accident: बालोद हादसे में घायल 1 और शख्स ने तोड़ा दम, अब तक 7 की मौत, 6 घायल

अज्ञान वाहन ने दो युवकों को कुचला

हादसे की तीसरी खबर अभनपुर से आई है। अभनपुर-रायपुर मार्ग पर ग्राम भेलवाडीह (गुरुकृपा ढाबा) के पास मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में गई जान

रायपुर जिले से लगे तिल्दा में एक युवक को जल्दबाजी करना भारी पड़ गया। तिल्दा पुलिस ने बताया कि सुबह 8 बजे चिचोली के खरोरा गांव निवासी सतीश डहरिया अपनी बाइक से जयप्रकाश यादव को लेकर तिल्दा रेलवे स्टेशन जा रहा था। उसे रायगढ़ के लिए ट्रेन पकड़नी थी। ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे। तुलसी गांव के पास एक ढाबे के सामने कार को सतीश ने ओवरटेक किया। तभी सामने से आ रही एक लूना से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में जयप्रकाश और सतीश सड़क पर गिर गए। दोनों युवकों का सिर बुरी तरह फट गया।

Story Loader