30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2018 में कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में मिलेगा स्मार्टफोन

इस साल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर। छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के तहत मिलेगा मुफ्त स्मार्टफोन।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Government Scheme

2018 में कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में मिलेगा स्मार्टफोन

राहुल जैन/रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (स्काइ) योजना के तहत मुफ्त स्मार्टफोन वितरण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। मुफ्त स्मार्टफोन वितरण के दायरे में इस साल (सत्र 2018-19) कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी शामिल कर लिया गया है, लेकिन विद्यार्थियों को इस साल नहीं, बल्कि मार्च-मई 2019 के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। इस साल 2018 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को ही मुफ्त स्मार्टफोन बंटेगा। योजना का लाभ लेने फॉर्म जमा कर चुके विद्यार्थियों को सितम्बर से मुफ्त स्मार्टफोन बंटना शुरू होगा।

मुफ्त स्मार्टफोन वितरण योजना को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। सरकार की तरफ से यह स्पष्ट नहीं था, कि सत्र 2018-19 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी योजना का लाभ मिलेगा या नहीं। अब इसकी अधिसूचना जारी कर स्थिति सपष्ट करने की कोशिश हुई है।

मालूम हो कि स्काइ योजना के तहत राज्य सरकार दो साल में करीब 55 लाख मोबाइल फोन का वितरण करने वाली है। इनमें से तकनीकी व गैर तकनीकी कॉलेजों के 5 लाख विद्यार्थियों को स्मार्टफोन का वितरण होना है। प्रदेश के अधिकांश कॉलेजों में फॉर्म भरवा लिए गए हैं। इस योजना की सबसे अहम बात यह है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की तुलना में कॉलेज के विद्यार्थियों को ज्यादा हाइटेक मोबाइल का वितरण किया जाएगा।

ऐसे होंगे मुफ्त स्मार्ट फोन के फीचर्स
- फीचर्स ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लिए कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए
- ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड 7.00 या अधिक एंड्रायड 7.00 या अधिक
- डिस्प्ले साइज 4 इंच 5 इंच
- डिस्प्ले रिसॉल्यूशन 480ङ्ग 800 पिक्सल या अधिक 720ङ्ग 1280 पिक्सल या अधिक
- फ्रंट कैमरा 2 मेगा पिक्सल या अधिक 5 मेगा पिक्सल या अधिक
- रिअर कैमरा 5 मेगा पिक्सल या अधिक 8 मेगा पिक्सल या अधिक
- मैमॅरी 8जीबी इंटरनल तथा 32 जीबी एक्सपेन्डेबल 16 जीबी इंटरनल तथा 128 जीबी एक्सपैन्डेबल
- बैटरी 700 मेगाहटर््ज 3000 मेगाहटर््ज

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ
- सामाजिक-आर्थिक-जातिय जनगणना 2011 के आधार पर चिह्नित ग्रामीण परिवार।
- नगरीय निकाय विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची अनुसार चिह्निंत शहरी गरीब परिवार।
- तकनीकी और गैर तकनीकी कॉलेज में प्रवेशित समस्त विद्यार्थी।

Story Loader