
समर में नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश और पर्सनाल्टी डेवलपमेन्ट कोचिंग शुरू
बलोदा- बाजार। नि:शुल्क स्पोकन इंग्लिश ग्रामर तथा पर्सनाल्टी डेवलपमेन्ट के समर कोचिंग का शुभारंभ हो चुका है। बुधवार को हथबंध में झरना देवी मानव सेवा संस्थान तथा सर्विंग वल्र्ड फाउन्डेशन के तत्वावधान में कक्षा आठवी से लेकर कालेज तक के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग शुरू की गई है। आज इस अवसर पर उपस्थित अतिथि जनपद अध्यक्ष आनंद यादव ने कहा, बच्चे गर्मी की छुट्टी का उपयोग पढ़ाई में करना चाहते है, वे आगे सफलता चाहते कहते हुए कहा कि सोच, मानसिकता तथा लक्ष्य निर्धारण के बिना कामयाब होना असंभव है।
इसलिए बच्चे लक्ष्य निर्धारण कर तथा रूचि के अनुसार विषयों का चयन कर तथा उसके अनुरूप पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी।आजकल अंग्रेजी का ज्ञान आवश्यक है, यह उच्च शिक्षा तथा गैर हिन्दी भाषी राज्यों के लिए जरूरी है। शिक्षा के साथ संस्कारवान सन्देश दिया ।
झरना देवी मानव सेवा संस्थान के संस्थापक डॉ. उत्तम विश्वास को अंग्रेजी के ज्ञान के लिए प्रतिवर्ष नि:शुल्क कोचिंग लगाने के लिए बधाई दी। रायपुर से आए अतिथि आनंद देव ने बताया शिक्षा का दान बहुत बड़ा दान है। छात्र समय की पाबंदी रखे तथा शिक्षा के प्रति समर्पण का भाव रखे। छात्र कोचिंग का पूरा लाभ उठाए। संस्था के संस्थापक डॉ. उत्तम विश्वास ने कहा कि संस्था का उद्देश्य बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सेवा करना है तथा दूसरों को खुशी देना है।
Updated on:
02 May 2019 07:22 pm
Published on:
02 May 2019 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
