
शॉक रह गये टीचर्स, जब ऑन्सरशीट में किसी ने लिख दिया गाना, तो किसी ने किया इमोश्नल ब्लैकमेल
जांजगीर चांपा. मैं गरीब लडक़ी हूं सर, मेरी इस साल शादी है आपको देने के लिए मेरे पास केवल 100c रूपए है... यह किसी बैंक या योजना का लाभ पाने के लिए फरियाद का कथन नहीं बल्कि दसवीं बोर्ड परीक्षा देने वाली उस छात्रा का निवेदन है, जिस की उत्तर पुस्तिका हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर वन मूल्यांकन केंद्र में पहुंची है।
10वीं 12वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य इन दिनों चल रहा है। इसमें कक्षा दसवीं के विज्ञान विषय की कॉपियां चेक हो रही है। इस दौरान हर बार की तरह इस बार भी मूल्यांकनकर्ता को छात्र की अलग-अलग लिखावट मिल रहे हैं। कुछ उत्तरपुस्तिकाओं में गाना लिखा गया है, तो कुछ में रुपए रख कर छोड़ा गया है। एक छात्र ने तो 500 रूपए का नया कॉपी के साथ छोड़ दिया नाम ना छापने की शर्त पर एक शिक्षक ने बताया कि उसकी कॉपी में एक छात्र ने परदेस फिल्म के गीत जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ, मेरी महबूबा को उतार दिया है। वही लडक़ी ने अपनी शादी का हवाला देते हुए इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की है। ताकि वह किसी तरह अपने नम्बर बढ़वा सके।
यदि मै पास नही हुई तो मेरी शादी टूट जाएगी। प्लीज मुझे पास कर दिजीए सर। इतना ही नही उस छात्रा ने अपनी उत्तरपुस्तिका में 100 रूपए छुपाकर रख दी थी और कहा था कि उसके पास देने को केवल 100 रूपए है। दुखद बात यह है कि उस लडक़ी ने 80 नंबर में केवल 7 से 8 नंबर प्राप्त किए हैं। एेसी स्थिति में उसे पास करने की गुंजाइश ही नही बन पा रही हैं।
दसवीं बारहवीं बोर्ड की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य इन दिनों अंतिम पड़ाव पर है। इन दिनों दसवीं का विज्ञान का पेपर चेक किया जा रहा है जिसमें छात्रों के द्वारा पेपर में ज्यादा अंक पाने की अजीब तरह की कोशिशें सामने आ रही हैं। कोई उत्तर की जगह गाने लिख रहा है तो किसी ने उत्तरपुस्तिका में 100 रूपए के नोट छिपा दिए है।
मूल्यांकन केंद्र प्रभारी सीके राठौर ने बताया कि मूल्यांकन के दौरान बहुत से छात्र ऐसी हरकत करते हैं यह गोपनीय विषय है पढ़ाई लिखाई में छात्रों द्वारा इस तरह की हरकतें की जाती है।
Published on:
16 Apr 2018 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
