
गणेश चतुर्थी के दिन भूलकर भी न देखें चांद को, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबतें
गणपति महोत्सव या गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की तैयारियां देशभर में धूमधाम से शुरू हो गईं हैं। लोगों का मानना है कि भगवान गणेश की पूजा मात्र से सारी परेशानियां दूर हो जाती है।लेकिन क्या आप जानते है गणेश चतुर्थी के दिन चांद (Moon) को देखना अशुभ माना जाता है। जानिए किस वजह से चांद को देखना होगा अशुभ और किस तरह आप इस कंलक से बच सकते हैं।
बता दें कि, चंद्रमा को भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन गणेशजी ने शाप दिया था कि आपका क्षय हो जाएगा और आपको जो भी देखेगा उसे झूठा कंलक लगेगा। इस शाप का कारण यह है कि गणेशजी भोजन करके आ रहे थे तो रास्ते में उनके सामने चंद्रमा आ गए। गणेश जी के बड़े उदर और सूंड को देखकर चंद्रमा हंसने लगे। चंद्रमा के इस व्यवहार से गणेशजी को गुस्सा आ गया और गुस्से में आकर गणेश जी ने चंद्रमा को अहंकार के लिए शाप दे दिया।
गणेश जी के शाप के कारण चंद्रमा का हर दिन क्षय होने लगा। चंद्रमा का तेज हर दिन कम होने लगा और वो मृत्यु की और जाने लगे। चंद्रमा की ये स्थिति देखकर देवताओं ने उन्हें भगवान शिव की तपस्या करने के लिए कहा। चंद्रमा गुजरात के समुद्रतट पर रेत के शिवलिंग की तपस्या करने लगे. चंद्रमा की तपस्या से भगवान शिव प्रकट हुए और उनके सिर पर बैठकर मृत्यु से बचा लिया।
कहा जाता है की पूरे साल आप चांद देख सकेंगे लेकिन भाद्रशुक्ल चतुर्थी तिथि के दिन जो कोई भी आपको देखेगा उसको कलंक लगेगा। भाद्र शुक्ल चतुर्थी को देखने से कलंक लगता है इसलिए इसे कलंक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है।
Published on:
31 Aug 2019 02:10 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
