
Raipur Ganesh Jhanki 2024: रायपुर के शारदा चौक से जैसे ही गणपति विसर्जन की झांकियां निकलनी शुरू हुई, हजारों दर्शक मंत्रमुग्ध होकर उन्हें निहारते रहे।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: शहर के जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदर रोड में इन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ आया।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: शारदा चौक से निकली झांकी में धूमधाम और भव्यता का भरपूर प्रदर्शन देखा गया। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया और ’’गणपति बप्पा मोरया’’ के जयकारे गूंजते रहे।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: यहां भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: इस बार, झांकी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली गणपति मूर्तियों का विशेष स्थान रहा।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: झांकी के आयोजन के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: शारदा चौक और उसके आसपास के इलाकों में विशेष पुलिस दल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: शारदा चौक पर बने मंडप में गणपति की आरती और पूजा भी की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग (Ganesh Jhanki 2024) लिया।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: स्थानीय निवासियों ने झांकी की भव्यता की सराहना की और बताया कि यह आयोजन हर साल उनके लिए विशेष होता है।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: श्री भारतीय समाज, तात्यापारा।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: श्री महाकाल मित्र मंडल, सदर बाजार।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: श्री सुमित मंडल, कुशालपुर।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: हर-हर महादेव से गूंजा शहर।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: इंडियन क्लब रामकुंड द्वारा प्रस्तुत दुर्गामासुर वध झांकी और महावीर मित्र मंडल चंगोराभाटा द्वारा राम दरबार की झांकी ने धार्मिक श्रद्धा को प्रदर्शित किया।

Raipur Ganesh Jhanki 2024: राम राज्य युवा संगठन तात्यापारा की झांकी।