1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार, केके के सहयोगी पर ब्लेड से वार

रायपुर सेंट्रल जेल में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है। जेल के भीतर हत्या, चाकूबाजी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। पिछले दो दिन से जेल में गैंगवार की स्थिति बनी है। गुरुवार को जेल में पूर्व सीएम के करीबी रहे केके श्रीवास्तव के सहयोगी आशीष शिंदे पर जानलेवा हमला हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Congress Leader Death in Jail: रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता की मौत, गरमाई राजनीति प्रशासन पर की कार्रवाई की मांग

रायपुर सेंट्रल जेल (Photo Patrika)

जेल में दो बदमाशों ने किया हमला

जेल में दो बदमाशों ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसके चेहरे पर चोट आई है। उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूथ कांग्रेसी आशीष को पिछले दिनों तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ठगी के मामले में केके भी जेल में है। बताया जाता है कि आशीष के कई लोगों से पुराना विवाद भी है।

दो दिनों से जेल में गैंगवार की स्थिति

उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों से जेल में बदमाशों के बीच गैंगवार की स्थिति बनी हुई है। बुधवार को भी बदमाशों ने एक प्रहरी पर हमला किया है। फिलहाल आशीष को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार

रायपुर के खमतराई इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गोवर्धन नगर निवासी धन्नू उर्फ धनेश साहू सुभाष डेयरी में गया। शाम करीब 4 बजे डेयरी की छत में बैठा। उसके साथ पूनम मिश्रा भी था। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद धनेश की फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद लाश को छिपाने के इरादे से पास के नाले में फेंक दिया गया। घटना के बाद से संदेही पूनम फरार है। खमतराई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी की तलाश की जा रही है।