scriptगोवा के बीच और एजवेंचर्स स्पोर्ट्स का मजा लीजिए अब छत्तीसगढ़ में भी, देखिए तस्वीरें | Gangrel dam formed as Goa beaches in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

गोवा के बीच और एजवेंचर्स स्पोर्ट्स का मजा लीजिए अब छत्तीसगढ़ में भी, देखिए तस्वीरें

एचपीएल के क्षेत्रीय समन्वयक अबरौल ने बताया कि एचपीएच द्वारा बनाई गई छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक कलाकृतियां, हस्तकला कलाकारों की विशेष टीम बनाकर काम किया गया।

रायपुरSep 22, 2018 / 07:13 pm

Deepak Sahu

tourist spot

गोवा के बीच और एजवेंचर्स स्पोर्ट्स का मजा लीजिए अब छत्तीसगढ़ में भी, देखिए तस्वीरें

आकाश शुक्ला@रायपुर. छत्तीसगढ़ में अब लोग गोवा की तरह ही एजवेंचर्स स्पोर्ट्स का मजा उठा सकते है। जी हां, स्वदेश दर्शन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में हाल ही में 100 करोड़ की लागत से बन रहे ट्रायबल टूरिज्म सर्किट परियोजना का शुभारंभ किया गया। छत्तीसगढ़ बनने के बाद पर्यटन की दृष्टि से यह पहला और सबसे बड़ा कदम राज्य शासन द्वारा उठाया गया। इसमें छग पर्यटन मंडल द्वारा प्रदेश के 8 जिलों के 13 पर्यटन स्थलों को चुना गया है।

tourist spot

किसी प्रोजेक्ट में आएगी कितनी लागत

ट्राइबल विलेज
10 से 11 करोड़
इको एथनिक डेवलपमेंट9 से 10 करोड़

वे-साइड एम्युनिटी
55 – 60 लाख
tourist spot
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो