रायपुर. गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ, एक, दो, तीन, चार, गणेशजी की जय-जयकार, जैसे जयकारों के साथ गुरुवार को लोगों ने घरों में स्थापित गणपति बाप्पा को विदाई दी। अनंत चतुर्दशी के मौके पर महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड और खारुन नदी के तट पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। कोई प्रशासनिक व्यवस्था नहीं होने से बड़े पैमाने पर घरों में स्थापित बाप्पा की छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन खारुन नदी में भी किया गया। दिन में दो मुहूर्त होने के कारण लोग सबसे ज्यादा भीड़ दोपहर में 12 बजे के बाद देखी गई। लोगों ने नदी तट पर पहुंचकर पहले पूरे भक्तिभाव से प्रथम पूज्य की आरती की और जयकारों से उन्हें विदाई दी। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। विसर्जन करने के लिए नदी तट पर बड़ी संख्या में नाविक और उनके सहयोगी मौजूद थे, लेकिन प्रशासन की ओर कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।