22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में हरियाली अमावस्या पर गेड़ी नृत्य और गेड़ी प्रतियोगिता

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में हरेली तिहार को लेकर दिए निर्देश छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल भूपेश बघेल हरेली पर्व पर खुद भी गेड़ी पर चलते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में हरियाली अमावस्या पर गेड़ी नृत्य और गेड़ी प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में हरियाली अमावस्या पर गेड़ी नृत्य और गेड़ी प्रतियोगिता

छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यालयों में खुलेंगे ईवी चार्जिंग पॉइंट
राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गुरुवार को हुई छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली पर्व को राज्य में परंपरागत ढंग से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने हरेली पर्व के अवसर पर विशेष रूप से आयोजित होने वाले गेड़ी नृत्य एवं गेड़ी प्रतियोगिता का आयोजन स्कूलों में करने को कहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लम्बे अर्से के बाद भी राज्य की सांस्कृतिक विविधताओं और गौरवशाली परंपराओं को सहेजने और संरक्षित करने की दिशा में अपेक्षित कार्य नहीं हो सका। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की परंपराओं, संस्कृति और लोककला को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है।
2) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt]छत्तीसगढ़ के 3.46 लाख किसान धान के बदले दूसरी फसल की करेंगे खेती
छत्तीसगढ़ में सावन मास में अमावस्या के दिन हरेली पर्व पर गांव-गांव में गेड़ी चढऩे की परंपरा है। बता दें कि गेड़ी दो लंबे बांस से बनाया जाता है। दोनों बांस में करीबन एक फीट की ऊंचाई पर पैर रखने के लिए आड़ा बांस बांधा जाता है। इसे पऊआ भी कहा जाता है।
3) यह भी पढ़ें : [typography_font:14pt;" >रायपुर. छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर हरेली तिहार मनाया जाएगा, जिसके तहत विद्यार्थियों के मध्य गेड़ी नृत्य एवं गेड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गेड़ी नृत्य और गेड़ी प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को प्रोत्साहित करना तथा आगे बढ़ाना है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली पर्व पर खुद भी गेड़ी पर चलते हैं।
1) यह भी पढ़ें : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का कौशल विकास केंद्र जीपीएम में होगा शुरू