30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल के रूम में पकड़े गए तो लड़की ने कहा – हम कुछ भी करें इसमें बुराई क्या

इस दौरान एक कमरे में युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में मिले। दोनों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई।दोनों पुलिस से बहस करते हुए कहा कि इसमें बुराई क्या है ये तो

2 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Aug 10, 2017

GIRL and boy arrested

बैकुंठपुर/मनेंद्रगढ़. मनेंद्रगढ़ के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा। इस दौरान एक कमरे में युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में मिले। दोनों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। बाद में दोनों के परिजनों को थाने बुलाया गया और फटकार लगाकर छोड़ दिया गया। वहीं लॉज संचालक ने बताया कि युवक-युवती ने अपने को पति-पत्नी बताकर किराए पर कमरा लिया था।







मनेंद्रगढ़ पुलिस को मंगलवार की दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि स्टेशन रोड स्थित सिल्वर लॉज में युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां छापा मारा तो लॉज में उत्तरप्रदेश के मुगलसराय निवासी युवक व खोंगापानी निवासी युवती मिले। इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई और उनके परिजनों को बुलवाया। परिजनों ने बताया कि युवक युवती की बड़ी बहन का देवर है। दोनों की शादी पूर्व में तय हो गई थी, लेकिन युवती के घरवालों ने यह कहकर रिश्ता तोड़ दिया था कि लड़का कुछ नहीं करता है। इसके बावजूद युवक-युवती के बीच मोबाइल पर बातें होती थीं। आपस में रिश्तेदार निकल जाने के कारण पुलिस ने परिजनों के कहने पर उन्हें छोड़ दिया। इधर पुलिस ने होटल संचालक से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों ने अपने आप को पति-पत्नी बताया था। वोटर आईडी व आधार कार्ड दिखाने के बाद ही उन्हें कमरा उपलब्ध कराया गया था।

मिली थी सूचना
इस संबंध में जांच अधिकारी वंदिता परणीकर ने बताया कि सिल्वर लॉज में युवक-युवती के होने की सूचना मिलने पर छापा मारा गया था। दोनों के आपस में रिश्तेदार होने के कारण समझाइश देकर थाने से छोड़ दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने होटल संचालकों को भी हिदायत दी है कि वे बिना पहचान पत्र के संदिग्ध युवक-युवतियों को होटल में रहने की जगह न दें। इस संबंध में पुलिस पहले भी कई बार अलर्ट जारी किया है कि संदिग्धों के बारे में तुरंत संबंधित थाने में सूचना दें अन्यथा होटल संचालक पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।

Story Loader