
फटी रह गई दूल्हे की आंखें जब शादी से पहले Whatsapp पर आई दुल्हन की ऐसी फोटो, फिर..
रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्रेमी की गंदी करतूत ने एक युवती की जिंदगी बर्बाद कर दी। दरअसल, छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक एेसा मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्रेमिका की शादी तय होने पर उसकी आपत्तिजनक फोटो उसके होने वाले पति (fiance) को वॉट्सएप पर भेज दी।
युवक की इस करतूत से युवती की शादी टूट गई। इसके बाद नाराज युवती ने प्रेमी के घर के टॉयलेट में फांसी (suicide by hanging) लगाकर खुदकुशी (girlfriend suicide) कर ली। पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोपी में युवक को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, यह घटना जांजगीर के शिवरीनारायण थाने की है, जहां ग्राम पंचायत कुरियारी के रहने वाले खोलबहरा कश्यप की बेटी कुमारी अमरिका कश्यप का गांव के ही विशाल यादव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विशाल ने तो दो महीने पहले शादी कर ली थी। लेकिन जब विशाल को इस बात की जानकारी हुई कि उसकी प्रेमिका अमरीका की शादी ग्राम पुलेनी ब्लॉक कसडोल के किशोर वर्मा से तय हुई है, तो उसे यह बात नागवार गुजरी।
आरोपी विशाल ने अपने प्रेमिका की शादी तुड़वाने के लिए अमरीका के संग जो अश्लील फोटो (obscene photos) खिंची थी उन फोटो को विशाल ने अमरिका के होने वाले पति किशोर वर्मा के वॉट्सएप (whatsapp) पर भेज दी। किशोर वर्मा ने जब अपनी होने वाली पत्नी की आपत्तिजनक फोटो (obscene photos) देखी तो उसके होश उड़ गए। किशोर ने यह सारी बातें अपने परिवार वालों को बताई।
किशोर के परिवार वाले अमरिका के घर आए और शादी करने से इनकार कर दिए। जब अमरिका के परिवार वालों को यह बात पता चली कि इस पूरी घटना के पीछे विशाल का हाथ है तो अमरीका के घर वालों ने पहले तो विशाल की जमकर धुनाई की। इसके बाद अमरीका को विशाल के घर छोड़कर आए।
वहीं दूसरी ओर विशाल अमरिका को रखने के लिए तैयार नहीं हुआ और अपनी पत्नी को लेकर दूसरे गांव चला गया। अमरिका प्रेमी के ही घर में रुकी रही। सब तरफ से मिले मानसिक तनाव के कारण युवती ने प्रेमी के घर के टॉयलेट में फांसी (Girlfriend suicide) लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने युवक के ऊपर युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के लिए धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया। हालांकि घटना के 9 दिन बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया।
Updated on:
01 Jun 2019 08:45 pm
Published on:
01 Jun 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
