
VIDEO: इस बैंक के ATM से भूलकर भी न निकाले रुपए, वरना होगा बड़ा नुकसान, इनको हुआ इतना घाटा
रायपुर. अगर आप भी एटीएम मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शहर में एक के बाद एक दो ऐसे दो मामले सामने आए हैं जिसे जानने के बाद आप भी एटीएम से रुपए निकालने में कतराएंगे। दरअसल एटीएम मशीन से 500 के नकली और जले हुए नोट निकल रहे हैं। देखिए ये VIDEO..
पहला मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभाग के सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर इलाके की है। यहां 3 सितंबर को एटीएम से 500-500 के 12 नोट निकले। रुपए हाथ में लेकर जब वे मिलान करने लगीं तो उनके होश उड़ गए। सभी नोट जले हुए थे।
एटीएम से जले नोट निकलने की जानकारी पीडि़त गोपाल सिंह ने स्टेट बैंक प्रबंधन को दी। लेकिन प्रबंधन उन्हें बिना कुछ उपाय बताए दिन भर घुमाता रहा और दूसरे दिन आने को कहा। अभी तक इस पीडि़त को नकली नोट के बदले असली नोट नहीं मिला है।
दूसरा मामला राजधानी रायपुर का है। यहां बाराडेरा सीआरपीएफ कैम्प के पास एसबीआई का एक एटीएम है। आज वहां मंदिर हसौद के रहने वाले 2 युवक पैसा निकालने गए। दोनों ने 20 हजार रूपए निकाले। जिसके बाद एटीएम से 500 - 500 के 40 नकली नोट निकले।
Read Also: SBI ATM से निकले 500 के फटे और नकली नोट, देखकर ग्राहक रह गए हैरान
जिसके बाद दोनों युवक काफी घबरा गए। दोनों इस घटना की शिकायत करने सीधे मंदिर हसौद थाने पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया है। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस जांच रही सीसीटीवी कैमरे की
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से यह भी देखा जा रहा है कि क्या नकली नोट एटीएम से निकले हैं या फिश्र दोनों युवक खुद अपने साथ नकली नोट लेकर आए और यह ड्रामा रच दिया। साथ ही पुलिस ने ये भी बताया कि बैंक से बातचीत की जा रही है कि आखिरकार इस तरह का नोट एटीएम में कैसे आया। इसकी सत्यता की जांच कराई जा रही है।
दोनों ही मामले एसबीआई एटीएम के
आपको जानकार हैरानी होगी ये दोनों ही मामले एसबीआई एटीएम के ही है। एटीएम मशीन से इस तरह नकली और जले हुए नोट निकले की शिकायत मिलने के बाद भी प्रबंधन की ओर से कुछ भी जवाब नहीं आया है। इधर एटीएम मशीन से नकली रुपए निकलने से लोगों में हड़कंप मंच गया है।
Published on:
11 Sept 2018 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
