
Gold-Silver Latest Price: लंबे समय से भाव खा रहे सोने की कीमत में अब गिरावट आई है। बजट पेश होते ही इसका असर सराफा बाजार में होने लगा है। क्योंकि कस्टम ड्यूटी 9 प्रतिशत कम होने पर अब सीधे सोने के भाव में 4 हजार रुपए कम हुआ है। इससे सराफा कारोबारियों के साथ ही खरीदारों में भी उत्साह बढ़ने लगा है। क्योंकि अभी तक सोना प्रति तोला 75 हजार 700 रुपए चल रहा था। परंतु अब 71700 तोला बिकने लगा है। वहीं चांदी प्रति किलो 87 हजार 500 रुपए रही।
अनोपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स ग्रुप के संचालक त्रिलोक चंद बरड़िया ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी घटाने से जहां कारोबार में तेजी से आगे बढ़ेगा। वहीं खरीदार सोना खरीदने में काफी राहत महसूस करेंगे और निवेश करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। बरड़िया का यह भी कहना है कि भारत सरकार से जीएसटी में भी 2 प्रतिशत छूट की उमीद है। इससे सराफा बाजार और ग्राहकों दोनों को फायदा होने की उमीद है।
चेयरमैन त्रिलोकचंद बरड़िया का यह भी कहना है कि कस्टम ड्यूटी 9 प्रतिशत तक घटाने का काफी फायदा है। अभी तक जिस तरह से अवैधानिक तरीके से भारत में गोल्ड आ रहा था, उस पर रोक लगेगी। साथ ही सभी छोटे-बड़े कारोबारियों को एक रेट पर सोना मिलेगा। इसका फायदा कारोबार बढ़ने के साथ ही ग्राहकों में सोने के जेवर खरीदने में काफी आसानी होगी। भाव अधिक होने की वजह से लोग खरीदारी करने में हिचकिचा रहे थे, परंतु अब उन्हें काफी फायदा मिलने वाला है।
Published on:
25 Jul 2024 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
