29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोना खरीदना हुआ सस्ता, अब 10 ग्राम की कीमतें गिरकर इतने रुपये हुई

नवरात्रि और दशहरे के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।रविवार को सोना इसी कीमत पर बिकेगा। सोमवार को बाजार खुलने के बाद सोने-चांदी की नई कीमत तय होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
gold_rate.jpg

रायपुर. नवरात्रि और दशहरे के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 23 कैरेट सोने की कीमत 12 अक्टूबर को 39 हजार से नीचे आ गई है, जबकि स्टैंडर्ड सोने की कीमत 39100 रूपए रही, वहीं चांदी की कीमत भी 46200 से घटकर 46000 रूपए पर आ चुकी है। रविवार को सोना इसी कीमत पर बिकेगा। सोमवार को बाजार खुलने के बाद सोने-चांदी की नई कीमत तय होगी।

नवरात्रि के मौके पर जहां सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी दर्ज की थी, वहीं सोना 39500 रूपए पार कर चुका था। एक महीने के भीतर सोने की कीमतों पर गौर करें तो लगभग 700 से 800 रूपए का उछाल दर्ज किया गया है, वहीं चांदी की कीमतें भी 500 से 600 रूपए बढ़ी है।

सराफा कारोबारियों के मुताबिक त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। दीवाली के एक हफ्ते पहले से ही कीमतों में बड़ा फेरबदल देखा जा सकता है। इस वर्ष बाजार में सोने की कीमत 40 हजार रूपए पार हो चुकी थी। ऐसे में सराफा कारोबारियों और ग्राहकों की नजर धनतेरस को लेकर हैं।

धनतेरस के दिन सबसे ज्यादा खरीदारी होती है। इस दिन सोने की कीमत भी खरीदारी का आंकड़ा तय करेगा। बीते महीने 2 सितंबर को सोने की कीमत 40 हजार रूपए पार कर गई थी, जिसके बाद बाजार में ग्राहकी में काफी असर देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल का असर कीमतों पर रहेगा।

तारीख-सोना-चांदी
12 अक्टूबर-39100-46000

10 अक्टूबर- 39500-46200
05 अक्टूबर- 39650-46200

1 अक्टूबर- 38950-45500

27 सितंबर- 38800-462000

2 सितंबर- 40700- 50900
23 अगस्त- 39000-44000

16 अगस्त-38900-44500

Story Loader