
रायपुर. नवरात्रि और दशहरे के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 23 कैरेट सोने की कीमत 12 अक्टूबर को 39 हजार से नीचे आ गई है, जबकि स्टैंडर्ड सोने की कीमत 39100 रूपए रही, वहीं चांदी की कीमत भी 46200 से घटकर 46000 रूपए पर आ चुकी है। रविवार को सोना इसी कीमत पर बिकेगा। सोमवार को बाजार खुलने के बाद सोने-चांदी की नई कीमत तय होगी।
नवरात्रि के मौके पर जहां सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी दर्ज की थी, वहीं सोना 39500 रूपए पार कर चुका था। एक महीने के भीतर सोने की कीमतों पर गौर करें तो लगभग 700 से 800 रूपए का उछाल दर्ज किया गया है, वहीं चांदी की कीमतें भी 500 से 600 रूपए बढ़ी है।
सराफा कारोबारियों के मुताबिक त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। दीवाली के एक हफ्ते पहले से ही कीमतों में बड़ा फेरबदल देखा जा सकता है। इस वर्ष बाजार में सोने की कीमत 40 हजार रूपए पार हो चुकी थी। ऐसे में सराफा कारोबारियों और ग्राहकों की नजर धनतेरस को लेकर हैं।
धनतेरस के दिन सबसे ज्यादा खरीदारी होती है। इस दिन सोने की कीमत भी खरीदारी का आंकड़ा तय करेगा। बीते महीने 2 सितंबर को सोने की कीमत 40 हजार रूपए पार कर गई थी, जिसके बाद बाजार में ग्राहकी में काफी असर देखा गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उथल-पुथल का असर कीमतों पर रहेगा।
तारीख-सोना-चांदी
12 अक्टूबर-39100-46000
10 अक्टूबर- 39500-46200
05 अक्टूबर- 39650-46200
1 अक्टूबर- 38950-45500
27 सितंबर- 38800-462000
2 सितंबर- 40700- 50900
23 अगस्त- 39000-44000
16 अगस्त-38900-44500
Published on:
13 Oct 2019 02:14 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
