
रायपुर. कोरोना कम हुआ है, अभी गया नहीं है। रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली गाड़ियों में इस समय यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। त्योहारी सीजन में रेलवे ने जिन ट्रेनों को चलाया, उनमें सबसे पहले एसी श्रेणी के कोच सबसे पहले फुल हो रहे हैं। लेकिन, स्लीपर का दायरा बढ़ाया गया है। ऐन दशहरा पर्व के दिन तो 25 और 26 अक्टूबर को दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस का स्लीपर कोच अभी पूरी तरह से खाली है। वहीं बिलासपुर से पटना पूजा स्पेशल का स्लीपर और फर्स्ट एसी कोच 27 नवंबर तक पैक हो चुका है।
रेलवे के रिजर्वेशन स्टेटस के अनुसार लगातार ट्रेनों से आवाजाही बढ़ती है। इसलिए पीक सीजन जैसा एकस्ट्रा कोच लगाया जा रहा है, ताकि यात्रियों का टिकट कन्फर्म हो सके। अभी नवरात्रि पर्व शुरू होने के बाद चली ट्रेनों में यात्रियों को दबाव बना हुआ है। सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ बिलासपुर और पटना के बीच चल रही पूजा स्पेशल ट्रेन में है। इस ट्रेन में एक एकस्ट्रा कोच लगाना पड़ा है। इस ट्रेन में नवंबर महीने में केवल दो दिन 20 और 27 नवंबर को सेकंड एसी और थर्ड एसी कोच में कन्फर्म टिकट मिल रहा है।
अमरकंटक एक्सप्रेस खाली
दुर्ग से भोपाल के बीच चलने वाली अमरकंटक ट्रेन ऐसी है, जिसमें सभी श्रेणी के कोच की सीटें खाली हैं। केवल एक दिन 24 अक्टूबर को स्लीपर कोच में आरएसी 80 के करीब है। इसलिए एकस्ट्रा कोच शुक्रवार को लगाकर चलाना पड़ा। बाकी दिनों महीनेभर तक इस ट्रेन में बर्थ खाली बना हुआ है।
एसी कोच में मारामारी की स्थिति
रायपुर जंक्शन से चल रही पूजा स्पेशल ट्रेन में सबसे अधिक मारामारी की स्थिति एसी कोच के टिकट के लिए मची हुई है। सारनाथ एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी कोच में जहां 28 अक्टूबर तक वेटिंग बनी हुई है। वहीं सेकंड और थर्ड एसी कोच में आरएसी की स्थिति है। इसके बावजूद इस ट्रेन में एसी कोच की संख्या नहीं बढ़ाई गई। स्लीपर के एकस्ट्रा कोच लगाकर यात्रियों का टिकट कन्फर्म करने का तरीका कोरोनाकाल में अपनाया गया है।
Published on:
24 Oct 2020 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
