8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रेल यात्रियों को बड़ी राहत, 11 माह बाद दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेनें

- लांकि अभी तक रेल प्रबंधन ने इसकी आफीशियल तारीख की घोषणा नहीं की है।

less than 1 minute read
Google source verification
RAILWAY-

BENGAL RAILWAY--ईस्टर्न रेलवे को पार्सल ट्रेनों से मिला 1.85 करोड़ राजस्व

रायपुर। बीते 11 माह से बंद पैसेंज ट्रेनें जल्द ही फिर से फिर दौड़ेंगी। पैंसेजर ट्रेन शुरू होने से डेली-अप-डाउन करने वाले तकरीबन 50 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। हलांकि अभी तक रेल प्रबंधन ने इसकी आफीशियल तारीख की घोषणा नहीं की है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बिलासपुर - रायपुर - दुर्ग - डोंगरगढ़ पैसेंजन ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। बातदें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीते साल 22 मार्च से रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी। रेलवे ने कुल 12 लोकल ट्रेनों के संचालन का सेड्युल जारी किया है।

लॉकडाउन के पहले रायपुर रेलवे स्टेशन से 112 ट्रेनों की आवाजाही हुआ करती थी। कोरोना के कारण यह संख्या 50 के आसपास रह गई है। जिसमें से 7 एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन रायपुर रेल मंडल से हो रहा था। लोकल ट्रेनों के बंद होने से आम जनता और गरीबों को इसकी मार झेलनी पड़ रही थी।

छोटे स्टेशन के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

एक्सप्रेस ट्रेनें चल रहीं थी, लेकिन छोटे-छोटे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं होनें से यात्रियों को बसों का भी सहारा लेना पड़ रहा था। रोजाना ट्रेनों में सफर कर हजारों लोग राजधानी में नौकरी करने या फिर दूसरे कई कामों से आते हैं। ऐसे लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों की सवारी महंगी पड़ रही थी। अब फिर लोकल ट्रेन में कम किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे।

इन ट्रेनों को सेड्युल हुआ तय

बिलासपुर- रायपुर- बिलासपुर - पैसेंजर ट्रेन स्पेशल

68727 - 68728 रायपुर- बिलासपुर- रायपुर- मेमू पैसेंजर स्पेशल
68703 - 68704 रायपुर- दुर्ग- रायपुर - मेमू पैसेंजर स्पेशल

68707 - 68708 दुर्ग - रायपुर - दुर्ग - मेमू पैसेंजर स्पेशल
68705 - 68706 रायपुर - डोंगरगढ़ - बिलासपुर - मेमू पैसेंजर स्पेशल

68709 - 68710 डोंगरगढ़ - रायपुर - डोंगरगढ़ - मेमू पैसेंजर स्पेशल


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग