
गुजरात जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, यहां से चलेगी स्पेशल ट्रेन, गुजरेगी इन 4 राज्यों से
रायपुर. गुजरात जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक सौगात दी है। अब गुजरात भावनगर जाने के लिए एक नयी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेन पुरी उड़ीसा से निकल कर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से होते हुए गुजरात पहुंचेगी। इसकी शुरुआत कल यानि 23 अगस्त 2018 से होगी। ये ट्रेन सिर्फ एक ही तरफ से चलेगी। इस ट्रेन की शुरुआत यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए की गई है।
इस स्पेशल ट्रेन का नंबर 08405 होगा। जो 23 अगस्त 2018 को उड़ीसा पूरी से सुबह 9 बजकर 25 को निकलेगी। ये ट्रेन दूसरे दिन रात में 12 बजकर 35 मिनट छत्तीसगढ़ के रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। दुर्ग 01.55 बजे, गोंदिया 04.05 बजे एवं नागपुर 06.10 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार यह ट्रेन तीसरे दिन 25 अगस्त, 2018 को सुबह 05.30 बजे भावनगर पहुचेगी। इसका मतलब ये ट्रेन उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों से होकर गुजरेगी। जिससे अन्य राज्यों के यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक होगा।
08405 पूरी -भावनगर स्पेशल गाडी के स्टॉपेज खुरदा रोड, भुवनेश्वर, डेकानाल, अंगुल, रेनखेल, सम्बलपुर, बरगढरोड, बालगीर, टिटलागढ, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्घा, अकोला, भुसावल रोड, जलगांव, सूरत, बडौदा, अहमदाबाद जैसे स्टेशन पर भी होगा।
इस ट्रेन में 2 SLR, 06 सामान्य, 07 स्लीपर, 02 AC -3 और 01 AC -2 सहित 12 कोच होंगे।
2 दिन पहले लोकमान्य तिलक और ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों को छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक नया स्टॉपेज मिला है। छत्तीसगढ़ को मिल रही ट्रेनों की सौगात से यहां के यात्रियों का सफर बहुत आसान होता जा रहा है। इससे पहले कुछ महीनों पूर्व 3 नयी ट्रेनों की शुरुआत छत्तीसगढ़ से की गई थी।
Published on:
22 Aug 2018 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
